ETV Bharat / state

लोहिया संस्थान में वार्ड से लेकर कैंटीन तक फंगस, मरीजों में संक्रमण का खतरा

author img

By

Published : Aug 25, 2021, 4:50 AM IST

लखनऊ स्थिति लोहिया संस्थान में अव्यवस्था इस कदर हावी है कि यहां के दीवरों में फंगल तक ने घर बना लिया है. वार्ड से लेकर कंटीन और ऑपरेशन थियेटर के पास तक फंगस यानि काई लगी हुई है, जिससे मरीजों में संक्रमण का खतरा बना हुआ है. जानकारी बाद भी इंफेक्शन कंट्रोल कमेटी भी हाथ पर हाथ धरे बैठी है.

लोहिया संस्थान लखनऊ
लोहिया संस्थान लखनऊ

लखनऊ: राजधानी के लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में अव्यवस्था हावी है. यहां के हॉस्पिटल ब्लॉक का कोई पुरसाहाल नहीं है. ऐसे में वार्ड से लेकर किचन तक दीवारों पर काई यानी फंगस लग गयी है. फंगस के चलते मरीजों में संक्रमण का खतरा है.

लोहिया संस्थान का मेन ब्लॉक 350 बेड का है. वहीं हॉस्पिटल ब्लॉक 400 बेड का है. यहां 12 के करीब विभाग संचालित होते हैं. जनरल सर्जरी, नेत्र रोग, पीडियाट्रिक सर्जरी, आर्थोपेडिक सर्जरी, मेडिसिन व गायनी के मरीज भर्ती होते हैं. इसमें तमाम ऑपरेशन वाले गंभीर मरीज होते हैं. बावजूद इसके वार्डों में अव्यवस्था हावी है. साफ- सफाई की व्यवस्था चरमराई हुई है. दीवारों पर सीलन बनी हुई है. इसके चलते बारिश में कई लग गई है. यही हाल किचन का है. इसके चलते भर्ती गंभीर मरीजों में संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. जिसके कारण, इन मरीजों की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है.

ऑपरेशन थियेटर तक में हालत बदतर

कोरोना संक्रमण के बाद ब्लैक फंगस कहर बरपा चुका है. इसके बाद भी लोहिया संस्थान के अफसर सुस्त बने हैं. हॉस्पिटल ब्लॉक में ऑपरेशन थिएटर में भी सीलन है. वार्ड में बदबू फैली है. दिनों दिन संक्रमण का प्रकोप बढ़ रहा है. एससी राय हॉस्टल के पहले तल पर कैंटीन है. इसमें मरीज, तीमारदार, डॉक्टर और एमबीबीएस छात्र-छात्राएं भोजन करते हैं. कैंटीन की फाल सीलिंग पर काई लगी है. डॉक्टरों ने शिकायत की है, लेकिन इसे नजरअंदाज कर दिया गया. वही इंफेक्शन कंट्रोल कमेटी भी हाथ पर हाथ धरे बैठी है. वह वार्ड और ओटी से सैम्पल लेकर टेस्ट भी नहीं कर रही है, जिससे कि समय गत फंगस को लेकर अलर्ट किया जा सके. संस्थान के प्रवक्ता डॉ श्री केश सिंह के मुताबिक जल्द ही समस्या का निस्तारण कराया जाएगा।

राष्ट्रपति होंगे मुख्य अतिथि
एसजीपीजीआई में 27 अगस्त का को दीक्षा समारोह मनाया जाएगा. निदेशक डॉक्टर आरके धीमान के मुताबिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे. वह मेधावियों को मेडल पहनाएंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे.

लखनऊ: राजधानी के लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में अव्यवस्था हावी है. यहां के हॉस्पिटल ब्लॉक का कोई पुरसाहाल नहीं है. ऐसे में वार्ड से लेकर किचन तक दीवारों पर काई यानी फंगस लग गयी है. फंगस के चलते मरीजों में संक्रमण का खतरा है.

लोहिया संस्थान का मेन ब्लॉक 350 बेड का है. वहीं हॉस्पिटल ब्लॉक 400 बेड का है. यहां 12 के करीब विभाग संचालित होते हैं. जनरल सर्जरी, नेत्र रोग, पीडियाट्रिक सर्जरी, आर्थोपेडिक सर्जरी, मेडिसिन व गायनी के मरीज भर्ती होते हैं. इसमें तमाम ऑपरेशन वाले गंभीर मरीज होते हैं. बावजूद इसके वार्डों में अव्यवस्था हावी है. साफ- सफाई की व्यवस्था चरमराई हुई है. दीवारों पर सीलन बनी हुई है. इसके चलते बारिश में कई लग गई है. यही हाल किचन का है. इसके चलते भर्ती गंभीर मरीजों में संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. जिसके कारण, इन मरीजों की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है.

ऑपरेशन थियेटर तक में हालत बदतर

कोरोना संक्रमण के बाद ब्लैक फंगस कहर बरपा चुका है. इसके बाद भी लोहिया संस्थान के अफसर सुस्त बने हैं. हॉस्पिटल ब्लॉक में ऑपरेशन थिएटर में भी सीलन है. वार्ड में बदबू फैली है. दिनों दिन संक्रमण का प्रकोप बढ़ रहा है. एससी राय हॉस्टल के पहले तल पर कैंटीन है. इसमें मरीज, तीमारदार, डॉक्टर और एमबीबीएस छात्र-छात्राएं भोजन करते हैं. कैंटीन की फाल सीलिंग पर काई लगी है. डॉक्टरों ने शिकायत की है, लेकिन इसे नजरअंदाज कर दिया गया. वही इंफेक्शन कंट्रोल कमेटी भी हाथ पर हाथ धरे बैठी है. वह वार्ड और ओटी से सैम्पल लेकर टेस्ट भी नहीं कर रही है, जिससे कि समय गत फंगस को लेकर अलर्ट किया जा सके. संस्थान के प्रवक्ता डॉ श्री केश सिंह के मुताबिक जल्द ही समस्या का निस्तारण कराया जाएगा।

राष्ट्रपति होंगे मुख्य अतिथि
एसजीपीजीआई में 27 अगस्त का को दीक्षा समारोह मनाया जाएगा. निदेशक डॉक्टर आरके धीमान के मुताबिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे. वह मेधावियों को मेडल पहनाएंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे.

पढें- लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में रैगिंग का आरोप, 6 सीनियर छात्र निलंबित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.