ETV Bharat / state

कार्य के चलते ट्रेनें होंगी प्रभावित, जानें अपनी गाड़ी के बारे में - नॉन इंटरलॉकिंग कार्य

रेलवे प्रशासन ने 17 जनवरी से फ्री नॉन इंटरलॉकिंग कार्य और 27 से 30 जनवरी तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य कराने का निर्णय लिया है. इस वजह से अलग-अलग तारीखों में ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है. साथ ही कई ट्रेनों को रोक कर चलाने का निर्णय लिया है. इस बीच कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.

रेलवे लाइन
रेलवे लाइन
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 9:42 PM IST

लखनऊः रेलवे प्रशासन ने 17 जनवरी से फ्री नॉन इंटरलॉकिंग कार्य और 27 से 30 जनवरी तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य कराने का निर्णय लिया है. इस वजह से अलग-अलग तारीखों में ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है. साथ ही कई ट्रेनों को रोक कर चलाने का निर्णय लिया है. वाराणसी मंडल के बलिया-फेफना स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य की वजह से कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.

इस रास्ते से चलेंगी ट्रेनें
ट्रेन नंबर 04651 जयनगर से चलने वाली 17, 19, 22, 24, 26, 29 जनवरी को और दरभंगा से 20, 23, 25, 27, 30 जनवरी को चलने वाली ट्रेन 09166 परिवर्तित मार्ग छपरा, भटनी, मऊ के रास्ते चलेगी.

आनंद विहार टर्मिनल से 19, 21, 26 और 28 जनवरी को चलने वाली ट्रेन नंबर 04008 आनंद विहार टर्मिनल रक्सौल स्पेशल, आनंद विहार टर्मिनल से 20, 27 और 29 जनवरी को चलने वाली ट्रेन 04018 आनंद विहार टर्मिनल से 22 और 24 जनवरी को चलने वाली ट्रेन नंबर 04016, आनंद विहार टर्मिनल से रक्सौल स्पेशल छपरा से 23 जनवरी को चलने वाली ट्रेन 05115 छपरा दिल्ली के स्पेशल वलसाड से 23 जनवरी को चलने वाली ट्रेन 09051, वलसाड मुजफ्फरपुर स्पेशल दिल्ली से 24 जनवरी को चलने वाली ट्रेन नंबर 05116, दिल्ली छपरा स्पेशल डॉक्टर अंबेडकर नगर से 28 जनवरी को चलने वाली ट्रेन 09305 डॉ अंबेडकर नगर कामाख्या स्पेशल ट्रेनें परिवर्तित मार्ग औढ़िहार, भटनी, छपरा के रास्ते चलेगी.

ट्रेन 09045 सूरत छपरा स्पेशल ट्रेन 18 व 25 जनवरी को 30 मिनट रोक कर चलेगी. ट्रेन नं. 09045 सूरत छपरा स्पेशल 27 जनवरी को 65 मिनट रोककर चलाई जाएगी.

लखनऊः रेलवे प्रशासन ने 17 जनवरी से फ्री नॉन इंटरलॉकिंग कार्य और 27 से 30 जनवरी तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य कराने का निर्णय लिया है. इस वजह से अलग-अलग तारीखों में ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है. साथ ही कई ट्रेनों को रोक कर चलाने का निर्णय लिया है. वाराणसी मंडल के बलिया-फेफना स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य की वजह से कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.

इस रास्ते से चलेंगी ट्रेनें
ट्रेन नंबर 04651 जयनगर से चलने वाली 17, 19, 22, 24, 26, 29 जनवरी को और दरभंगा से 20, 23, 25, 27, 30 जनवरी को चलने वाली ट्रेन 09166 परिवर्तित मार्ग छपरा, भटनी, मऊ के रास्ते चलेगी.

आनंद विहार टर्मिनल से 19, 21, 26 और 28 जनवरी को चलने वाली ट्रेन नंबर 04008 आनंद विहार टर्मिनल रक्सौल स्पेशल, आनंद विहार टर्मिनल से 20, 27 और 29 जनवरी को चलने वाली ट्रेन 04018 आनंद विहार टर्मिनल से 22 और 24 जनवरी को चलने वाली ट्रेन नंबर 04016, आनंद विहार टर्मिनल से रक्सौल स्पेशल छपरा से 23 जनवरी को चलने वाली ट्रेन 05115 छपरा दिल्ली के स्पेशल वलसाड से 23 जनवरी को चलने वाली ट्रेन 09051, वलसाड मुजफ्फरपुर स्पेशल दिल्ली से 24 जनवरी को चलने वाली ट्रेन नंबर 05116, दिल्ली छपरा स्पेशल डॉक्टर अंबेडकर नगर से 28 जनवरी को चलने वाली ट्रेन 09305 डॉ अंबेडकर नगर कामाख्या स्पेशल ट्रेनें परिवर्तित मार्ग औढ़िहार, भटनी, छपरा के रास्ते चलेगी.

ट्रेन 09045 सूरत छपरा स्पेशल ट्रेन 18 व 25 जनवरी को 30 मिनट रोक कर चलेगी. ट्रेन नं. 09045 सूरत छपरा स्पेशल 27 जनवरी को 65 मिनट रोककर चलाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.