लखनऊ : राजधानी के बाजारखाला थाना (Bazarkhala police station) क्षेत्र में एक रिक्शा चालक को बच्चा चोर समझकर भीड़ ने पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस के बचाने पर गुस्साई भीड़ ने पुलिस से भी अभद्रता की. पुलिस के सख्ती करने पर नारेबाजी शुरू कर दी. पुलिस की जांच के बाद कार्रवाई की बात कहने पर भीड़ शांत हुई. इसी बीच पिटाई करते वक्त का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
बाजारखाला इंस्पेक्टर विनोद कुमार के मुताबिक, शनिवार रात शास्त्रीनगर चौराहे के पास दो बच्चे रिक्शे पर बैठे थे. दोनों ने ट्यूशन पढ़ने के बाद घर जाने के लिए रिक्शा किया था. बच्चों के मुताबिक, रिक्शा चालक के घूर-घूर कर देखने पर शक हुआ. रिक्शा रोकने की बात कहने पर पर भी न रुकने पर बच्चों ने शोर मचा दिया. बच्चों की चीख पुकार सुनकर भीड़ एकत्र हो गई और रिक्शा चालक को पकड़ लिया. चालक के नशे में धुत होने पर भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी. इसी बीच सूचना पर पहुंची बजारखाला पुलिस से भी उसको बचाने पर भिड़ गए. सिपाहियों ने माहौल को देखते हुए रिक्शा चालक को भीड़ से छुड़ाकर थाने ले गए.
भीड़ ने रिक्शा चालक गुड्डू को बुरी तरह से पीटा, जिससे वह लहूलुहान हो गया. पुलिस यदि समय पर नहीं पहुंचती तो बड़ा हादसा हो सकता था. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे लोग आक्रोशित होकर पुलिस से आरोपी को छुड़ाने की कोशिश कर रहे हैं.
पुलिस के मुताबिक, जांच में सामने आया है कि आरोपी गुड्डू ऐशबाग में रिक्शा चलाता था. घटना के वक्त यहियागंज की तरफ जा रहा था. इसी दौरान बच्चे रिक्शे पर बैठे. नशे में होने के चलते बच्चों ने डर के कारण शोर मचा दिया. जिससे लोगों ने बच्चा चोर समझकर पीट दिया.