लखनऊ: यूं तो योगा प्राचीन काल से ही भारतीयों की पहचान रहा है, लेकिन अब योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी काफी पंसद किया जा रहा है. यहां तक कि हमारे टीवी और फिल्मों से जुड़े स्टार भी योगा को अपने दिनचर्या में शामिल करने लगे हैं. तो वहीं अभिनेत्री रिचा चड्ढा ने भी योग को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
रिचा चड्ढा ने बताई योग के बारे में अहम बातें
- रिचा ने कहा कि योग हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
- पूरी दुनिया ने योग को अपना लिया है इसलिए अब हमारे देश के हर नागरिक को इसे अपनाना चाहिए.
- भारत के हर नागरिक को योग को अपनी रोजमर्रा के जिंदगी में अपनाना चाहिए.
- योग जिन बड़ी-बड़ी बीमारियों को दूर कर सकता है, वो किसी और तरीके से ठीक नहीं की जा सकती.