लखनऊ: राजधानी के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में बलसिंहखेड़ा तिराहे पर शनिवार देर रात चेकिंग के दौरान पुलिस की इनामी बदमाश से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी अनिल उर्फ करिया पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं उसका एक अन्य साथी मौके से फरार हो गया. बदमाश पर मोहनलालगंज सहित कई थानों में 13 मुकदमे दर्ज हैं. बदमाश के पास से अवैध तमंचा, कारतूस और एक बाइक बरामद हुई है.
महत्वपूर्ण बिंदु-
- पुलिस एनकाउंटर में 25 हजार का बदमाश गिरफ्तार
- गिरफ्तार बदमाश का नाम अनिल उर्फ करिया
- गिरफ्तार बदमाश अनिल उर्फ करिया पर दर्ज हैं 13 मुकदमे
लखनऊ साउथ डीसीपी रईस अख्तर ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इनामी बदमाश अनिल उर्फ करिया किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में जा रहा है. सूचना के आधार पर बलसिंहखेड़ा तिराहे पर पुलिस के द्वारा चेकिंग लगाई गई थी. बलसिंहखेड़ा तिराहे पर क्राइम ब्रांच और मोहनलालगंज पुलिस ने घेराबंदी कर जब बदमाश को रोकना चाहा तो बदमाश ने फायरिंग कर दी. इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग जाने से बदमाश घायल हो गया. इस दौरान मौका पाकर उसका दूसरा साथी भागने में कामयाब रहा.
डीसीपी ने बताया कि घायल बदमाश एक ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गैंग का रजिस्टर्ड सदस्य है. इसके ऊपर गैंगस्टर और मुख्य रूप से ट्रांसफार्मर चोरी के कई मुकदमे भी दर्ज हैं. लखनऊ साउथ जोन पुलिस की टॉप टेन लिस्ट में इसका नाम शामिल है.
घायल इनामी बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है. पुलिस घायल बदमाश अनिल के ऊपर दर्ज मुकदमों की जानकारी जुटाने में लगी हुई है. उसके फरार साथी को भी ट्रैक किया जा रहा है. बदमाश को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 20,000 इनाम दिया जाएगा.
-रईस अख्तर,डीसीपी साउथ