लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की. इस बैठक में प्रदेश के निर्माणाधीन एवं नवीन एक्सप्रेसवे परियोजनाओं तथा औद्योगिक कॉरीडोर और डिफेंस कॉरीडोर के विकास की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में बीते साढ़े 5 वर्षों में वर्ष में उत्तर प्रदेश में रोड इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुआ है.
सीएम योगी ने कहा कि 2017 तक मात्र 2 एक्सप्रेसवे वाले मार्ग उत्तर प्रदेश में थे जबकि 2023 में 6 एक्सप्रेसवे वाले मार्ग हो चुके हैं. साथ ही कहा कि प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग भी 5 वर्ष पहले की तुलना में लगभग दोगुने हो गए हैं. वहीं बॉर्डर एरिया कनेक्टिविटी में आशातीत सुधार हुआ है. बेहतर कनेक्टिविटी विकास को रफ्तार देने का सबसे प्रमुख माध्यम है. सीएम ने कहा कि नए भारत में नए उत्तर प्रदेश को एक्सप्रेसवे प्रदेश के रूप में नई पहचान मिल रही है. आज पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को राष्ट्र को समर्पित करने के बाद वर्तमान में गंगा एक्सप्रेसवे और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है.
सीएम ने कहा कि जन आकांक्षाओं का सम्मान करते हुए बुंदेलखंड की जीवनरेखा बन चुका बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को झांसी और चित्रकूट से जोड़ा जाना आवश्यक है. चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे और झांसी लिंक एक्सप्रेसवे के लिए बजट भी प्राविधानित की जा चुकी है. यह दोनों नए एक्सप्रेसवे बुंदेलखंड की तरक्की की तेज करने वाले होंगे. सीएम ने कहा कि प्रारंभिक अध्ययन के अनुसार चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे लगभग 20 किमी का होगा. जबकि झांसी लिंक एक्सप्रेसवे 125-135 किमी के लगभग होगा. दोनों नए एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए विधिवत अध्ययन करते हुए विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर भूमि क्रय करने की प्रक्रिया यथाशीघ्र प्रारंभ कर दी जाए. जिससे कार्य की गुणवत्ता और परियोजना की समय बद्धता सुनिश्चित की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस वर्ष वन महोत्सव के अवसर पर सभी एक्सप्रेसवे के दोनों ओर पौधे लगाए जाएं. पौधों की उपलब्धता वन विभाग द्वारा कराई जाएगी.
सीएम ने कहा कि पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के दोनों ओर औद्योगिक क्लस्टर के विकास की प्रक्रिया तेज की जाए. यह सुनिश्चित किया जाए कि आईएमएलसी स्थान इंटरचेंज के अधिकतम 3 किमी के भीतर ही हो. क्लस्टर के लिए भूमि चिन्हित कर नियमानुसार तत्काल अधिग्रहीत की जाए. इसके लिए धनराशि की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी.सीएम ने कहा कि मेरठ से प्रयागराज को जोड़ने वाली गंगा एक्सप्रेसवे के लिए आवश्यक भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है. यह एक्सप्रेसवे प्रत्येक दशा में दिसंबर 2024 तक आम जनता के लिए उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखें. ताकि प्रयागराज कुंभ 2025 में देश-दुनिया के श्रद्धालुगण गंगा एक्सप्रेसवे पर यात्रा का लाभ उठा सकें. सीएम ने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक क्लस्टर के लिए स्थान चिन्हित कर लिया जाए.
सीएम ने कहा कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण की प्रगति संतोषप्रद है. गोरखपुर, संतकबीर नगर आजमगढ़ और अम्बेडकर नगर जनपद के लिए यह शानदार कनेक्टिविटी का माध्यम बनेगा. गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस का निर्माण समयबद्ध ढंग से पूरा करा लिया जाए. सीएम ने कहा कि देश को रक्षा उत्पादन का हब बनाने में अग्रणी भूमिका निभाने वाला उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल में देश-दुनिया की बड़ी रक्षा उत्पाद निर्माता कंपनियां निवेश कर रही हैं. अब तक 21 हजार करोड़ से अधिक का निवेश डिफेंस कॉरीडोर में हो चुका है. लखनऊ नोड में ब्रम्होस एयरोस्पेस, एरोलॉय टेक्नोलॉजी, झांसी नोड में भारत डायनेमिक्स लिमिटेड, कानपुर नोड में अडानी डिफेंस सिस्टम, अलीगढ़ में एमिटेक इलेक्ट्रॉनिक्स और एंकर रिसर्च लिमिटेड जैसी बड़ी कंपनियां अपनी इकाई लगा रही है. नवीन प्रस्तावों के संबंध में तत्काल निर्णय लें. कोई भी प्रस्ताव लंबित न रखा जाए.
यह भी पढे़ं- गीता प्रेस गोरखपुर को गांधी शांति पुरस्कार की घोषणा पर सीएम योगी ने जताई खुशी, किया ट्वीट