लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की ड्यूटी में लापरवाही बरतना अधिकारियों और कर्मचारियों को भारी पड़ गया. लखनऊ में मतदान के लिए तैनात किए गए 85 पीठासीन और मतदान अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. इन सभी की ड्यूटी मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र में लगाई गई थी, लेकिन पोलिंग पार्टी के रवाना होने के समय यह सभी अनुपस्थित थे. इन सभी के खिलाफ आशियाना थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, 10 मार्च को रमाबाई स्थल पर मतगणना के लिए सख्त नियम बनाए गए हैं.
बता दे लखनऊ की 9 विधानसभा सीटों के लिए बीती 23 फरवरी को मतदान हुआ था. यहां मलिहाबाद विधानसभा सीट के रिटर्निंग ऑफिसर हनुमान प्रसाद ने आशियाना थाने में तहरीर दी कि 22 फरवरी को स्मृति उपवन से पोलिंग पार्टी रवाना होनी थी, जिसमें सैकड़ों अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी. मलिहाबाद मतदान के लिए तैनात किए गए 85 पीठासीन अधिकारी व मतदानकर्मी अनुपस्थित हो गए. इसके कारण पोलिंग पार्टी को रवाना होने में देर हो गई.
मतगणना स्थल से 200 मीटर दूर रहेंगे वाहन
विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आने हैं. मतगणना के दिन उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से ठोस कदम उठाए गए हैं. ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि मतगणना स्थल की 200 मीटर की परिधि में किसी वाहन के आने की अनुमति नहीं होगी. पार्किंग की व्यवस्था मौर्या इंटर कालेज और रैन बसेरे में की गई है. सभी वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क किये जाएंगे.
8 बजे से शुरू होगी मतगणना
10 मार्च की सुबह 6 बजे सभी कॉउंटिंग पार्टियां रमाबाई स्थल पर पहुंच जाएंगी. 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. पोस्टल बैलेट और सर्विस पोस्टल बैलेट की गणना भी 8 बजे से ही शुरू होगी. VVPAT की पर्चियों का मिलान EVM की मतगणना के बाद किया जाएगा. कोई भी मतगणना अभिकर्ता या मतगणना कर्मी मोबाईल या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस को अपने साथ अंदर नहीं ले जा सकेंगे. RO टेबल पर ही कैलकुलेटर की व्यवस्था की गई है लेकिन यदि मतगणना अभिकर्ता कैलकुलेटर अपने साथ लाना चाहे तो वह ला सकता है.
इन वस्तुओं को लाने की मनाही
प्रति विधानसभा वार में 14 मतगणना टेबल के साथ दो RO टेबल की व्यवस्था की गई है. RO टेबल पर ही पोस्टल बैलेट और ETBPS की गणना की जाएगी. लखनऊ की 9 विधानसभा के लिए कुल 126 मतगणना टेबल और 18 RO टेबल की व्यवस्था की गई है. मतगणना परिसर पूर्णतया धूम्रपान निषेध होगा. परिसर में पान मसाला,बीड़ी, गुटका आदि पर भी प्रतिबंध रहेगा. परिसर में किसी भी तरह के धारदार या ज्वलनशील पदार्थ पर प्रतिबंध रहेगा. मतगणना के दौरान 9:30 बजे से 10 बजे तक टी ब्रेक और 12:30 से 1बजे तक लंच ब्रेक रहेगा. इस समय प्रत्याशी अपने मतगणना अभिकर्ताओं को चाय या भोजन भिजवा सकते है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप