ETV Bharat / state

सेवानिवृत्त प्रोफेसर की कोरोना से मृत्यु के बाद परिसर में दहशत, परीक्षाएं टालने की मांग

author img

By

Published : Apr 2, 2021, 12:13 AM IST

लखनऊ विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रो. एके शर्मा की कोरोना से मृत्यु हो गई. इसके साथ ही कई अन्य शिक्षक संक्रमित हैं. इतने खराब हालातों में भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने 6 अप्रैल से होने वाली परीक्षाओं को लेकर कोई फैसला नहीं किया है. शिक्षकों से लेकर छात्र तक परीक्षाएं टालने की मांग कर रहे हैं.

सेवानिवृत्त प्रोफेसर की कोरोना से मृत्यु
सेवानिवृत्त प्रोफेसर की कोरोना से मृत्यु

लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय में कोरोना को लेकर डर का माहौल बना हुआ है. वरिष्ठ सेवानिवृत्त शिक्षक की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. इसके साथ ही कई अन्य शिक्षक कोरोना से संक्रमित हैं. इतने खराब हालातों में भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने 6 अप्रैल से होने वाली परीक्षाओं को लेकर कोई फैसला नहीं किया है. यह अनदेखी तब हो रही है, जबकि शिक्षकों से लेकर छात्र तक परीक्षाएं टालने की मांग कर रहे हैं.

परीक्षाएं टालने की हो रही मांग

लखनऊ विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रो. एके शर्मा की गुरुवार को कोरोना से मृत्यु हो गई. इस घटना से विश्वविद्यालय में दहशत का माहौल हो गया है. छात्रों से लेकर शोधार्थी, कर्मचारी, अधिकारी और शिक्षक तक सभी आशंकित हैं. विश्वविद्यालय परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ है. सभी की तरफ से आगामी 6 अप्रैल को प्रस्तावित परीक्षाएं टाले जाने की मांग की जा रही है.

प्रो. शर्मा को दी गई श्रद्धांजलि

सेवानिवृत्त प्रो. एके शर्मा की मौत से शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई. शिक्षकों ने उनको श्रद्धांजलि दी. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से उनके संपर्क में आए सभी कर्मचारी और शिक्षकों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश में कोरोना पीड़िता से डॉक्टर ने किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

एक सप्ताह परीक्षा टालने की मांग

लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. नीरज जैन ने गुरुवार को कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय को पत्र लिखकर आगामी 6 अप्रैल से प्रस्तावित परीक्षाओं को एक सप्ताह के लिए टालने की मांग की है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि विश्वविद्यालय परिसर के 12 सदस्य कोरोना वायरस से ग्रसित हैं. हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं को परीक्षा में शामिल होना है. ऐसे में उनके जीवन को जोखिम में न डाला जाए.

कुलपति को सौंपा गया ज्ञापन

लखनऊ विश्वविद्यालय सहयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ (लुआक्टा) के अध्यक्ष डॉ. मनोज पाण्डेय ने गुरुवार को कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय से मुलाकात कर ज्ञापन सौंप. ज्ञापन में परीक्षाओं की तिथियों को लेकर पुनर्विचार करने की मांग उठाई गई है.

लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय में कोरोना को लेकर डर का माहौल बना हुआ है. वरिष्ठ सेवानिवृत्त शिक्षक की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. इसके साथ ही कई अन्य शिक्षक कोरोना से संक्रमित हैं. इतने खराब हालातों में भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने 6 अप्रैल से होने वाली परीक्षाओं को लेकर कोई फैसला नहीं किया है. यह अनदेखी तब हो रही है, जबकि शिक्षकों से लेकर छात्र तक परीक्षाएं टालने की मांग कर रहे हैं.

परीक्षाएं टालने की हो रही मांग

लखनऊ विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रो. एके शर्मा की गुरुवार को कोरोना से मृत्यु हो गई. इस घटना से विश्वविद्यालय में दहशत का माहौल हो गया है. छात्रों से लेकर शोधार्थी, कर्मचारी, अधिकारी और शिक्षक तक सभी आशंकित हैं. विश्वविद्यालय परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ है. सभी की तरफ से आगामी 6 अप्रैल को प्रस्तावित परीक्षाएं टाले जाने की मांग की जा रही है.

प्रो. शर्मा को दी गई श्रद्धांजलि

सेवानिवृत्त प्रो. एके शर्मा की मौत से शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई. शिक्षकों ने उनको श्रद्धांजलि दी. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से उनके संपर्क में आए सभी कर्मचारी और शिक्षकों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश में कोरोना पीड़िता से डॉक्टर ने किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

एक सप्ताह परीक्षा टालने की मांग

लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. नीरज जैन ने गुरुवार को कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय को पत्र लिखकर आगामी 6 अप्रैल से प्रस्तावित परीक्षाओं को एक सप्ताह के लिए टालने की मांग की है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि विश्वविद्यालय परिसर के 12 सदस्य कोरोना वायरस से ग्रसित हैं. हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं को परीक्षा में शामिल होना है. ऐसे में उनके जीवन को जोखिम में न डाला जाए.

कुलपति को सौंपा गया ज्ञापन

लखनऊ विश्वविद्यालय सहयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ (लुआक्टा) के अध्यक्ष डॉ. मनोज पाण्डेय ने गुरुवार को कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय से मुलाकात कर ज्ञापन सौंप. ज्ञापन में परीक्षाओं की तिथियों को लेकर पुनर्विचार करने की मांग उठाई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.