लखनऊ: लखीमपुर खीरी में किसानों की हुई मौत की घटना को लेकर उत्तर प्रदेश की सरकार ने जांच कराए जाने को लेकर एक सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया है. इस आयोग में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त जज प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को नामित किया गया है.
उत्तर प्रदेश के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी की तरफ से न्यायिक आयोग के गठन किए जाने की अधिसूचना भी जारी की गई है. जारी अधिसूचना में कहा गया है कि 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में हुई घटना में 8 लोगों की मौत मामले की संपूर्ण तथ्यों की जांच कराया जाना आवश्यक है.
ऐसे में अब राज्यपाल की अनुमति के बाद इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त जज प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को एकल सदस्यीय जांच आयोग में नामित किया गया है. इस जांच आयोग का मुख्यालय लखीमपुर खीरी में होगा. जांच आयोग को 2 महीने के अंदर अपनी रिपोर्ट देने की बात कही गई है. जारी अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि जांच अवधि और रिपोर्ट सम्मिलित करने की अवधि में किसी प्रकार का कोई परिवर्तन शासन की ओर से किया जाएगा.
लखीमपुर खीरी में किसान आंदोलन के दौरान हुई घटना में 8 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद बवाल हो गया था. राजनीतिक दलों की तरफ से भी लखीमपुर खीरी जाने को लेकर तमाम तरह के घटनाक्रम देखने को मिले. सरकार की किसानों के साथ हुई वार्ता में यह बात तय हुई थी कि एक न्यायिक आयोग का गठन कराकर इस पूरे मामले की जांच कराई जाएगी. इसके बाद अब गृह विभाग की तरफ से एक सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया गया है.