लखनऊ : सड़क हादसे में सेवानिवृत्त कर्मचारी की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, बाराबंकी के रहने वाले सैय्यद नसीर के दो बेटे लखनऊ के चिनहट में रहकर काम करते हैं, जिनसे मिलने पिता आए हुए थे. रविवार सुबह वह मेंस पार्लर जा रहे थे तभी बेक़ाबू मोटरसाइकिल ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर गए. हादसे के बाद बाइक सवार मौके से भाग निकला. स्थानीय लोगों ने बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक़, फूलपुर कोतवाली अंतर्गत दरियापुर लिलहट गांव निवासी सैयद नसीर आलम इफ्को में कर्मचारी थे. 2004 में सेवानिवृत्त हुए थे. उनके दो पुत्र सैयद रशीद आलम व सैयद रईस आलम हैं. दोनों पुत्र लखनऊ में रहते हैं. छह मई को नसीर आलम अपने बड़े पुत्र के पास लखनऊ गए हुए थे. 20 मई को वह पास के ही मेंस पार्लर में पैदल दाढ़ी बनवाने जा रहे थे, इसी बीच पीछे से आए दो पहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर गिरकर घायल हो गए, परिजन उन्हें निकट के निजी अस्पताल ले गए, जहां दो दिन चले उपचार के बाद उनकी मौत हो गई.
थाना प्रभारी चिनहट आलोक राव ने बताया कि 'बाराबंकी निवासी सेवानिवृत्त कर्मचारी सैय्यद नसीर लखनऊ के चिनहट में अपने बेटों से मिलने आए थे. अज्ञात मोटरसाइकिल की टक्कर से उनकी इलाज के दैरान मौत हो गई. परिजनों की ओर से अज्ञात बाइक सवार के ख़िलाफ़ अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है. हादसे की जगह लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिए अज्ञात बाइक सवार चालक की शिनाख्त की जा रही है. मौत के बाद मृतक के परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए अपने घर लेकर चले गए.'
यह भी पढ़ें : ऊर्जा मंत्री ने देर रात किया 1912 कस्टमर केयर का औचक निरीक्षण, दिये ये निर्देश