लखनऊः करोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया है. इस दौरान गरीब और असहाय लोगों को कोई समस्या न हो इसके लिए हर कोई अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है. कोरोना की जंग में स्वयंसेवी समूह, स्कूल, विधायक और सांसद सभी अपना-अपना सहयोग सरकार को दे रहे हैं.
इसी कड़ी में बुधवार को राजधानी में रिटायर्ड कर्नल व चिरंजीव भारती स्कूल के निदेशक राजाराम ने एक लाख दस हजार का सहयोग उत्तर प्रदेश सरकार को किया है.
एक लाख दस हजार का सहयोग
कोरोना की इस जंग में राजधानी के सेक्टर एम, आशियाना में स्थित चिरंजीव भारती स्कूल के निदेशक व सेवानिवृत कर्नल राजाराम ने अपने स्कूल की तरफ से कोविड-19 फंड के खाते में एक लाख दस हजार का अनुदान उप जिलाधिकारी सरोजिनी नगर को गरीब लोगों के भोजन के लिए प्रदान किया.
कर्नल राजाराम ने अंसल आर्केड ग्रीन सोसाइटी में एक सुविधा केंद्र खोला है, जिसमें लगभग 1000 परिवारों के लिए दूध, खाद्य पदार्थ और सब्जी की समुचित आपूर्ति व्यवस्था स्थापित की गई है.
सेवानिवृत कर्नल ने प्रदेश के सभी भूतपूर्व सैनिकों से आग्रह किया है कि, इस महामारी में आगे आकर उत्तर प्रदेश सरकार की सभी उत्कृष्ट योजनाओं में सहभागिता प्रदान करें.