ETV Bharat / state

डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में हुआ बच्चों की आंखों के कैंसर का इलाज - retinoblastoma cancer treatment

डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (Dr. Ram Manohar Lohia Institute of Medical Sciences) में बच्चों की आंखों के कैंसर का इलाज (Retinoblastoma Cancer Treatment) किया गया. उत्तर प्रदेश में इस तरह का यह पहला ऑपरेशन है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 22, 2023, 8:18 AM IST

लखनऊ: डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (Dr. Ram Manohar Lohia Institute of Medical Sciences) में बच्चों की आंखों का कैंसर (रैटिनोब्लास्टोमा कैंसर) का इलाज किया गया. इस संस्थान में आंखों के कैंसर का पहला जटिल ऑपरेशन हुआ है. यह ऑपरेशन डॉ. अभिषेक (इंटरवेंशनल रेडिओलॉजी) के कुशल नेतृत्व में हुआ. ऑपरेशन करने वाली स्वास्थ्य टीम में इनके अलावा डॉ. सक्षम, डॉ. प्रोमिला व अन्य मौजूद रहे. इस ऑपरेशन (Retinoblastoma Cancer Treatment) में सहयोगी संस्था कैनकिड्स ने पूरा सहयोग किया.

बच्चों के कैंसर इलाज के विशेषज्ञ डॉ सक्षम ने बताया कि संस्थान में रेटिनोब्लास्टोमा के लिए पहली इंट्रा-आर्टीरियल केमोथेरेपी को सफलतापूर्वक किया गया. उत्तर प्रदेश में इस तरह का यह पहला ऑपरेशन है. उन्होंने बताया कि देश में ऐसे ऑपरेशन चुनिंदा संस्थानों में ही किए जाते हैं. ऑपरेशन यानि पूर्व-ऑप और पोस्ट-ऑप के दौरान डॉ. सुरज (एनेस्थेजिया सलाहकार) देखभाल के लिए मौजूद रहे.

डॉ सक्षम ने बताया कि रैटिनोब्लास्टोमा कैंसर के मरीज मेडिकल ऑनकोलजी की ओपीडी में परामर्श ले सकते हैं. संस्थान की निदेशक प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद ने पूरी स्वास्थ्य टीम को बधाई दी है। यह ऑपरेशन डॉक्टर राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान और कैनकिड्स संस्था के संयुक्त प्रयास से संभव हुआ. इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी विभाग के डॉ अभिषेक ने बताया कि लोहिया संस्थान में अब आखों के कैंसर रैटिनोब्लास्टोमा का इलाज किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि यह आखों का कैंसर बच्चों को होता है. संस्थान में आंख के कैंसर का सफल ऑपरेशन हुआ. बच्चों के कैंसर के विशेषज्ञ डॉ सक्षम ने कहा कि रैटिनोब्लास्टोमा के लिए पहली इंट्रा-आर्टीरियल कीमोथेरेपी सफलता पूर्वक की गयी. रैटिनोब्लास्टोमा कैंसर के मरीज मेडिकल आंकोलॉडी डिपार्टमेंट की ओपीडी में चिकित्सकीय सलाह ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना की दस्तक : लखनऊ में महिला में वायरस की पुष्टि, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए KGMU भेजा गया नमूना

ये भी पढ़ें -केजीएमयू का 119 वां स्थापना दिवस समारोह, 63 मेधावी स्टूडेंट्स को मिलेगा मेडल

लखनऊ: डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (Dr. Ram Manohar Lohia Institute of Medical Sciences) में बच्चों की आंखों का कैंसर (रैटिनोब्लास्टोमा कैंसर) का इलाज किया गया. इस संस्थान में आंखों के कैंसर का पहला जटिल ऑपरेशन हुआ है. यह ऑपरेशन डॉ. अभिषेक (इंटरवेंशनल रेडिओलॉजी) के कुशल नेतृत्व में हुआ. ऑपरेशन करने वाली स्वास्थ्य टीम में इनके अलावा डॉ. सक्षम, डॉ. प्रोमिला व अन्य मौजूद रहे. इस ऑपरेशन (Retinoblastoma Cancer Treatment) में सहयोगी संस्था कैनकिड्स ने पूरा सहयोग किया.

बच्चों के कैंसर इलाज के विशेषज्ञ डॉ सक्षम ने बताया कि संस्थान में रेटिनोब्लास्टोमा के लिए पहली इंट्रा-आर्टीरियल केमोथेरेपी को सफलतापूर्वक किया गया. उत्तर प्रदेश में इस तरह का यह पहला ऑपरेशन है. उन्होंने बताया कि देश में ऐसे ऑपरेशन चुनिंदा संस्थानों में ही किए जाते हैं. ऑपरेशन यानि पूर्व-ऑप और पोस्ट-ऑप के दौरान डॉ. सुरज (एनेस्थेजिया सलाहकार) देखभाल के लिए मौजूद रहे.

डॉ सक्षम ने बताया कि रैटिनोब्लास्टोमा कैंसर के मरीज मेडिकल ऑनकोलजी की ओपीडी में परामर्श ले सकते हैं. संस्थान की निदेशक प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद ने पूरी स्वास्थ्य टीम को बधाई दी है। यह ऑपरेशन डॉक्टर राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान और कैनकिड्स संस्था के संयुक्त प्रयास से संभव हुआ. इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी विभाग के डॉ अभिषेक ने बताया कि लोहिया संस्थान में अब आखों के कैंसर रैटिनोब्लास्टोमा का इलाज किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि यह आखों का कैंसर बच्चों को होता है. संस्थान में आंख के कैंसर का सफल ऑपरेशन हुआ. बच्चों के कैंसर के विशेषज्ञ डॉ सक्षम ने कहा कि रैटिनोब्लास्टोमा के लिए पहली इंट्रा-आर्टीरियल कीमोथेरेपी सफलता पूर्वक की गयी. रैटिनोब्लास्टोमा कैंसर के मरीज मेडिकल आंकोलॉडी डिपार्टमेंट की ओपीडी में चिकित्सकीय सलाह ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना की दस्तक : लखनऊ में महिला में वायरस की पुष्टि, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए KGMU भेजा गया नमूना

ये भी पढ़ें -केजीएमयू का 119 वां स्थापना दिवस समारोह, 63 मेधावी स्टूडेंट्स को मिलेगा मेडल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.