लखनऊ: 26 सितंबर को हुई बीएलएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम रविवार को लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर घोषित कर दिया गया है. विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि बीएलएड की अंतरिम मेरिट सूची लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है. उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी अपना परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से देख सकेंगे.
उन्होंने बताया कि बीएलएड के लिए ऑनलाइन ऑफ कैंपस काउंसलिंग पोर्टल पर 28 सितंबर को दोपहर 3 बजे से शुरू होगी. मेरिट सूची में जिन अभ्यर्थियों का नाम है वह काउंसलिंग में भाग ले सकेंगे. वहीं रजिस्ट्रेशन और विकल्प भरने के लिए 28 सितंबर की तारीख और रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर रखी गई है. वहीं विकल्प भरने को लेकर 5 अक्टूबर को विश्वविद्यालय द्वारा तिथि निर्धारित की गई है. रजिस्ट्रेशन करने के लिए विश्वविद्यालय ने एक लिंक जारी किया है. इसके माध्यम से अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे.
रजिस्ट्रेशन के लिए वीडियो गाइडलाइन- https://youth.be/noTaH6A0ipg
विकल्प चयन के लिए वीडियो गाइडलाइन- https://youth.be/wsNEVtQ7YZQConclusion:
उन्होंने बताया कि सभी अभ्यर्थी इस लिंक के माध्यम से वीडियो देखें और काउंसलिंग के दिशा-निर्देशों को बहुत सावधानी से पढ़ें और उसमें भाग लें. सभी विवरण लखनऊ विश्वविद्यालय काउंसलिंग पोर्टल पर उपलब्ध हो सकेंगे. वहीं लखनऊ विश्वविद्यालय ने सूचना जारी की है कि लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर स्नातकोत्तर, M.Ed, बीपीएड, एमपीएड की प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल भी अपलोड कर दिया गया है. आपको बता दें कि यह प्रवेश परीक्षा कुल 675 सीटों के लिए विवि द्वारा कराई जा रही है.