ETV Bharat / state

आपातकाल की स्थिति में कारगर साबित हो रही 'रिजर्व क्वारंटाइन फोर्स' - रिजर्व क्वारंटाइन फोर्स

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रिजर्व क्वारंटाइन फोर्स आपातकाल की स्थिति में कारगर साबित हो रही है. बता दें कि कई पुलिसकर्मी भी इन दिनों कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. इसको ध्यान में रखते हुए रिजर्व क्वारंटाइन फोर्स का निर्माण किया गया था.

रिजर्व क्वारेंटाइन फोर्स
रिजर्व क्वारेंटाइन फोर्स
author img

By

Published : May 18, 2020, 9:22 PM IST

लखनऊ: पुलिस कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने की खबरों के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार पुलिस कर्मचारियों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए प्रयास कर रही है. एक ओर जहां हॉटस्पॉट और संवेदनशील क्षेत्रों में ड्यूटी दे रहे पुलिस कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं, निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं पुलिस कर्मचारियों के संक्रमित होने पर स्थिति को बनाए रखने के उद्देश्य से लखनऊ पुलिस ने 'रिजर्व क्वारंटाइन फोर्स' का निर्माण किया था.

इसमें 150 कॉन्स्टेबल, हेडकॉन्स्टेबल, 25 सब इंस्पेक्टर को शामिल किया गया है. इन सभी कर्मचारियों को जहां कोरोना से लड़ने के लिए मास्क, सैनिटाइजर, पीपीई किट सहित अन्य संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं. वहीं इन्हें कोरोना से निपटने के लिए ट्रेनिंग भी दी गई है. अब लखनऊ पुलिस ने इस 'रिजर्व क्वारंटाइन फोर्स' का प्रयोग करना शुरू कर दिया है.

पहले ही फोर्स का हुआ था निर्माण
बीते दिनों नाका क्षेत्र में 14 पुलिस कर्मचारियों की जगह इस रिजर्व क्वारंटाइन फोर्स के जवानों को तैनाती दी गई. इस तरह की तैनाती लखनऊ पुलिस के 'बी प्लान' में शामिल थी. ऐसे में कहा जा सकता है कि लखनऊ पुलिस ने कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान 'बी प्लान’ पर काम करना शुरू कर दिया है. ज्वाइंट कमिश्नर कानून व्यवस्था नवीन अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले ही रिजर्व क्वारंटाइन फोर्स का निर्माण किया गया था.

क्वारंटाइन पुलिसकर्मियों की जगह तैनाती
उन्होंने बताया कि इसमें 150 कॉन्स्टेबल, हेडकॉन्स्टेबल, 25 सब इंस्पेक्टर को शामिल किया गया है. इन्हें पूरी तरह से रिजर्व रखा गया था, लेकिन अब हमने इस रिजर्व फोर्स का प्रयोग करना शुरू कर दिया है. बीते दिनों क्वारंटाइन किए गए पुलिस कर्मचारियों की जगह इस रिजर्व क्वारंटाइन फोर्स के पुलिस कर्मचारियों को तैनाती दी गई थी.

ड्यूटी पर पुलिसकर्मी भी हो सकते हैं संक्रमित
ज्वाइंट कमिश्नर ने बताया कि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि हॉटस्पॉट क्षेत्रों और संवेदनशील क्षेत्रों पर ड्यूटी दे रहे पुलिस कर्मचारी भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं. ऐसे में अगर पुलिस कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित होते हैं या उन्हें संक्रमण की आशंका के चलते क्वारंटाइन किया जाता है तो उन पुलिस कर्मचारियों की तैनाती स्थान पर रिजर्व क्वारंटाइन फोर्स के पुलिस कर्मचारियों को तैनाती दी जाती है.

लखनऊ: पुलिस कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने की खबरों के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार पुलिस कर्मचारियों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए प्रयास कर रही है. एक ओर जहां हॉटस्पॉट और संवेदनशील क्षेत्रों में ड्यूटी दे रहे पुलिस कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं, निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं पुलिस कर्मचारियों के संक्रमित होने पर स्थिति को बनाए रखने के उद्देश्य से लखनऊ पुलिस ने 'रिजर्व क्वारंटाइन फोर्स' का निर्माण किया था.

इसमें 150 कॉन्स्टेबल, हेडकॉन्स्टेबल, 25 सब इंस्पेक्टर को शामिल किया गया है. इन सभी कर्मचारियों को जहां कोरोना से लड़ने के लिए मास्क, सैनिटाइजर, पीपीई किट सहित अन्य संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं. वहीं इन्हें कोरोना से निपटने के लिए ट्रेनिंग भी दी गई है. अब लखनऊ पुलिस ने इस 'रिजर्व क्वारंटाइन फोर्स' का प्रयोग करना शुरू कर दिया है.

पहले ही फोर्स का हुआ था निर्माण
बीते दिनों नाका क्षेत्र में 14 पुलिस कर्मचारियों की जगह इस रिजर्व क्वारंटाइन फोर्स के जवानों को तैनाती दी गई. इस तरह की तैनाती लखनऊ पुलिस के 'बी प्लान' में शामिल थी. ऐसे में कहा जा सकता है कि लखनऊ पुलिस ने कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान 'बी प्लान’ पर काम करना शुरू कर दिया है. ज्वाइंट कमिश्नर कानून व्यवस्था नवीन अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले ही रिजर्व क्वारंटाइन फोर्स का निर्माण किया गया था.

क्वारंटाइन पुलिसकर्मियों की जगह तैनाती
उन्होंने बताया कि इसमें 150 कॉन्स्टेबल, हेडकॉन्स्टेबल, 25 सब इंस्पेक्टर को शामिल किया गया है. इन्हें पूरी तरह से रिजर्व रखा गया था, लेकिन अब हमने इस रिजर्व फोर्स का प्रयोग करना शुरू कर दिया है. बीते दिनों क्वारंटाइन किए गए पुलिस कर्मचारियों की जगह इस रिजर्व क्वारंटाइन फोर्स के पुलिस कर्मचारियों को तैनाती दी गई थी.

ड्यूटी पर पुलिसकर्मी भी हो सकते हैं संक्रमित
ज्वाइंट कमिश्नर ने बताया कि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि हॉटस्पॉट क्षेत्रों और संवेदनशील क्षेत्रों पर ड्यूटी दे रहे पुलिस कर्मचारी भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं. ऐसे में अगर पुलिस कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित होते हैं या उन्हें संक्रमण की आशंका के चलते क्वारंटाइन किया जाता है तो उन पुलिस कर्मचारियों की तैनाती स्थान पर रिजर्व क्वारंटाइन फोर्स के पुलिस कर्मचारियों को तैनाती दी जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.