लखनऊ: कोरोना वायरस को हरा चुके 85 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी पाई गई है. ऐसे मरीजों में तीन से चार माह बाद भी शरीर में एंटीबॉडी का स्तर अच्छा है. केजीएमयू के मेडिसिन विभाग के पूर्व चिकित्सक डॉ. सीजी अग्रवाल के इस शोध को इंटरनेशनल जनरल ऑफ बेसिक एंड क्लीनिकल फार्माकोलॉजी में जगह मिली है. गुरुवार को डॉ. सीजी अग्रवाल ने इस शोध का ब्योरा साझा किया.
डॉ. सीजी अग्रवाल के मुताबिक लखनऊ समेत राज्य के 15 शहरों के 998 मरीजों पर शोध किया गया है. यह शोध मई से जुलाई के बीच संक्रमण की गिरफ्त में आने वाले मरीजों पर हुआ है. उन्होंने बताया कि 18 से 60 साल के 85 फीसदी लोगों में पर्याप्त एंटीबॉडी पाई गई है. वहीं 60 से 80 साल के 82 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी पाई गई है. कुल सैम्पल में से लगभग 84.5 फीसदी पुरुष और 85 फीसदी महिलाओं में एंटीबॉडी बरकरार है. यह एंटीबॉडी ओमीक्रोन से लड़ने में भी मददगार साबित होगी.
यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय हुए कोविड-19 पॉजिटिव, यशोदा अस्पताल में भर्ती
लखनऊ में कोरोना अपडेट-
शहर में कोरोना केस लगातार बढ़ रहे हैं. गुरुवार को 408 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. ऐसे में कुल 1153 सक्रिय केस हो गए हैं. वहीं यात्रा कर लौटे 96 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. मरीज के संपर्क में आने वाले 113 लोग संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. लोकबंधु अस्पताल के दो डॉक्टरों और एक फार्मासिस्ट भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. इसके अलावा कई अस्पतालों के 10 डॉक्टर और कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप