लखनऊ: कांग्रेस का रायबरेली में 16 जनवरी से शुरू होने वाला प्रशिक्षण शिविर चार दिन बाद शुरू होगा. इसी के साथ प्रियंका गांधी का का जिले में होने वाला दौरा भी टल गया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अब 20 जनवरी को रायबरेली पहुंचेगी.
प्रशिक्षण शिविर का होगा आयोजन
जिले में होने वाला प्रशिक्षण शिविर अब 4 दिन बाद शुरू होगा, जिसकी वहज से प्रियंका गांधी का जिले में होने वाला दौरा भी टल गया है. इससे पहले उनका 16 जनवरी को रायबरेली जाने का कार्यक्रम था. रायबरेली में कांग्रेस के जिला और शहर अध्यक्षों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है. पार्टी ने पहले 16 जनवरी से 20 जनवरी तक 4 दिन का प्रशिक्षण शिविर तय किया था लेकिन अब इसे बदलकर 20 से 23 जनवरी किया गया है. जबकि 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभी उपाध्यक्ष महासचिव सचिव और समस्त जिला शहर कांग्रेस अध्यक्षों के एक संयुक्त बैठक आयोजित की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-कमिश्नर प्रणाली पर बोले अखिलेश, नए-नए प्रयोग करने से कैसे कम होगा अपराध
कांग्रेस के जिला और शहर अध्यक्षों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित
नए कार्यक्रम के अनुसार 20 जनवरी से 22 जनवरी तक पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों के शहर और प्रदेश अध्यक्षों को बुलाया गया है. जबकि 22 और 23 जनवरी को पश्चिम उत्तर प्रदेश के जिला और शहर अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे.
20 और 21 जनवरी को कांग्रेस के पूर्वी उत्तर प्रदेश के सभी जिला और शहर अध्यक्ष बुलाए गए हैं. इनमें अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ ,कौशांबी, उन्नाव, भदोही, बाराबंकी ,फैजाबाद ,इलाहाबाद ,लखनऊ ,हरदोई, अमेठी, रायबरेली ,बस्ती ,संतकबीरनगर ,सिद्धार्थ नगर महाराजगंज, वाराणसी ,मऊ ,आजमगढ़ ,गाजीपुर ,चंदौली, जौनपुर ,मिर्जापुर ,बलिया ,सोनभद्र ,गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, ललितपुर, जालौन ,झांसी, चित्रकूट हमीरपुर ,महोबा, फतेहपुर और बांदा जिले शामिल है.