लखनऊ: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश में पीएमजीएसवाई के अंतर्गत 2017 से अब तक लोक निर्माण विभाग द्वारा 6360 सड़क मार्गों की मरम्मत की गई है. इन सड़क मार्गों की लंबाई 29 हजार 309 किमी है. इनकी मरम्मत करने में करीब 102 करोड़ 44 लाख की धनराशि खर्च हुई है.
इस प्रकार हुई सड़कों की मरम्मत
लोक निर्माण विभाग के अनुसार, वर्ष 2017-18 में 222 मार्गों, जिनकी लम्बाई 2378.23 किमी है का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण करते हुये 1050 करोड़ की धनराशि खर्च की गई. वर्ष 2018-19 में 233 मार्गों जिनकी लम्बाई 1012.33 किमी का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कर 575.88 करोड़ की धनराशि खर्च की गई. इसी प्रकार 2019-20 में 31 मार्गों जिनकी लम्बाई 264.81 किमी का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण करते हुये 216.28 करोड़ की धनराशि खर्च की गई. इस प्रकार 2017 से 2020 तक कुल 486 मार्गों (लम्बाई 3655.37 किमी) का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण करते हुये कुल 1842.70 करोड़ की धनराशि खर्च की गई है.
500 से अधिक आबादी वाले गांव में रोड़ कनेक्टिविटी हुई
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत लोक निर्माण विभाग द्वारा 500 आबादी से उपर की सभी गांव (बसावटों) को रोड कनेक्टिविटी दे दी गई है. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पीएमजीएसवाई के तहत लोक निर्माण विभाग के वर्ष 2020-21 के समस्त वित्तीय एवं भौतिक लक्ष्यों को निर्धारित समय-सीमा के अन्दर पूरा करने के निर्देश दिये हैं.