लखनऊ: राजधानी स्थित पारा क्षेत्र में 6 जुलाई को खेलते समय करंट लगने से एक मासूम की मौत हो गई थी. स्थानीय लोगों की मानें तो यह हादसा बिजली विभाग की लापरवाही के चलते हुआ था. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया था. शुक्रवार को बिजली विभाग के अधिकारियों ने मासूम के परिजनों को ₹4,00,000 की सहायता राशि का चेक मुआवजे के तौर पर दी है. हादसे के बाद परिजनों को ₹1,00,000 पहले ही दिए गए थे.
- आलमनगर वार्ड स्थित सोनिया नगर में रहने वाले अशोक मिश्रा का 10 वर्ष का बेटा ऋषभ मिश्रा 6 जुलाई को घर के बाहर खेल रहा था.
- करीब शाम 6:00 बजे घर के पास लगे खंभे के सपोर्ट में लगे हुए तार पर ऋषभ का हाथ छू गया था.
- तार की चपेट में आने से मासूम बुरी तरीके से झुलस गया था.
- आनन-फानन में आसपास के लोग मासूम को लोकबंधु अस्पताल ले गए थे.
- जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.
- उसके बाद मोहल्ले के लोगों ने हंगामा किया और मुआवजे की मांग की थी.
- फौरी तौर पर बिजली विभाग ने ₹ 1,00,000 का मुआवजा दिया
- शुक्रवार को बाकी के ₹4,00,000 रूपये की मुआवजा राशि परिजनों को दी.
बीती 6 जुलाई को कुछ बच्चे खेल रहे थे. बरसात के चलते खंभे के साइड में लगे वायर में करंट उतर आया था. करंट लगने से एक बच्चे की मौत हो गई थी. उस समय बच्चे के पिता अशोक मिश्रा को ₹1,00,000 की धनराशि दी गई थी. आज ₹4,00,000 की चेक दी गई है. मुआवजे के तौर पर कुल ₹5,00,000 दिए गए हैं.
- आरआर प्रसाद, अधीक्षण अभियंता
6 जुलाई को जो घटना घटी बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण रही. बरसात के चलते बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई थी. स्थानीय विधायक, एक्सईएन वह अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे थे. उस समय तत्काल में ₹1,00,000 की चेक परिजनों को दी गई थी. क्षेत्र में तीन नए खंभे लगा दिए गए हैं, जिस खंभे से घटना हुई थी उसकी जगह नया खंभा लगाया गया है. दो अन्य और नए खंभे लगाए गए हैं.
- नागेंद्र सिंह, पूर्व पार्षद