लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण में फ्लैट की रजिस्ट्री कम समय में करने और आम लोगों को राहत देने के लिए नए नियम बनाए गए हैं. जहां अलग-अलग विभागों की जगह फाइल (Lucknow News) एक विभाग में जाकर सभी अधिकारी एक साथ रजिस्ट्री सेल (registration of lda flats) में काम करेंगे. इसके अलावा रजिस्ट्री विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को एलडीए में ही बुलाकर निबंध करवाया जा रहा है. बहुत कम दिनों में ही यह काम पूरा हो जाएगा. जिससे आसानी से रजिस्ट्री की जा सकेगी.
लखनऊ विकास प्राधिकरण में निबंधन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति से रजिस्ट्री के दस्तावेज तैयार करने एवं पंजीयन की कार्यवाही एक ही जगह कर दी गई है. लखनऊ विकास प्राधिकरण की विभिन्न आवासीय एवं व्यावसायिक सम्पत्तियों की रजिस्ट्री के लिए प्राधिकरण भवन में लगाये गये विशेष शिविर में आवंटियों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. शिविर में प्राधिकरण के साथ ही निबंधन विभाग के कर्मियों की उपस्थिति है, जिससे रजिस्ट्री के दस्तावेज तैयार करने एवं पंजीयन की कार्यवाही एक ही जगह की गई है. इसके फलस्वरूप महज छह दिनों में 317 आवंटियों ने अपने पक्ष में सम्पत्तियों की रजिस्ट्री करवाई है.
अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि 'प्राधिकरण ने समय-समय पर विभिन्न आवासीय एवं व्यावसायिक सम्पत्तियों का आवंटन किया है. इनमें काफी संख्या में सम्पत्तियों की रजिस्ट्री नहीं हो पाई थी. जिसके लिए आवंटियों को प्राधिकरण व निबंधन कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे थे. इसे ध्यान में रखते हुए विशेष निबंधन शिविर लगवाया गया था. जहां प्राधिकरण व निबंधन विभाग के परस्पर सहयोग से सम्पत्तियों के निबंधन की कार्यवाही करवायी जा रही है.'
उन्होंने बताया कि 'प्राधिकरण के नवीन भवन के कक्ष संख्या-8 में निबंधन कैंप लगाया गया है. जहां सभी संबंधित अधिकारी और निबंधन विभाग के अधिकारी कर्मचारी बैठकर एक ही कमरे में पूरी कार्यवाही कर रहे हैं. इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, कानपुर रोड योजना, शारदा नगर योजना, प्रियदर्शिनी योजना, जानकीपुरम विस्तार योजना व सीजी सिटी समेत विभिन्न योजनाओं में स्थित अपार्टमेंट्स के फ्लैट व व्यावसायिक सम्पत्तियां शामिल हैं.'