ETV Bharat / state

मनरेगाः मजदूरों की उम्मीदों पर बजट ने ऐसे फेर दिया पानी, ये पड़ेगा असर... - news MNREGA

इस बार बजट में मनरेगा पर सरकार ने 25 हजार करोड़ रुपए की कटौती कर दी. इसका सबसे ज्यादा असर मनरेगा के सबसे बड़े हिस्सेदार यूपी पर पड़ना तय है. चलिए जानते हैं इसके असर के बारे में.

ईटीवी भारत
मनरेगाः मजदूरों की उम्मीदों पर बजट ने ऐसे फेर दिया पानी, ये पड़ेगा असर...
author img

By

Published : Feb 4, 2022, 5:34 PM IST

Updated : Feb 4, 2022, 5:51 PM IST

हैदराबादः 2020 में कोरोना काल के दौरान सैकड़ों मील पैदल चलकर अपने गांव पहुंचे ग्रामीणों का वो दर्द आप नहीं भूले होंगे. आपको यह भी याद होगा कि उस बुरे वक्त में कैसे मनरेगा इन प्रवासी मजदूरों के परिवारों के जीवन यापन का सहारा बनी थी. जैसे-जैसे कोविड का असर कम हुआ तो घर लौटे प्रवासी मजदूर भी शहरों की ओर रुख कर गए. कई मजदूरों ने गांवों में ही रहना बेहतर समझा. मनरेगा उनके लिए अभी भी आय का मुख्य साधन है. सरकार ने इस बार बजट में मनरेगा पर जमकर कैंची चलाई है. यह कटौती 25000 करोड़ रुपए की है. चलिए जानते हैं कि आखिर यूपी में इसका क्या असर पड़ेगा.

कोविड काल यानी 2020-21 के दौरान सरकार ने मनरेगा का बजट बढ़ाकर 111,500 करोड़ कर दिया था. यह बजट देश में अब तक का मनरेगा सर्वाधिक बजट था. 2021-22 में सरकार ने इस बजट में कटौती कर पहले इसे 73 हजार करोड़ रुपए तय किया, हालांकि बाद में सरकार को इसे बढ़ाकर 98 हजार करोड़ रुपए करना पड़ा. इस वर्ष इस 98 हजार करोड़ रुपए के बजट पर सरकार ने और कैंची चला दी. 2022 में इस बजट में 25 हजार करोड़ रुपए और कम कर दिए गए. ऐसे में मनरेगा के सबसे बड़े हिस्सेदार यूपी पर इसका असर पड़ना तय है.

यूपी के दो करोड़ से ज्यादा परिवार जुड़े हैं
अगर 2021 के आंकड़ो पर गौर करेंगे तो पाएंगे कि मनरेगा से यूपी में करीब 2.01 करोड़ परिवार जुड़े थे. मनरेगा के मजदूरों को 100 दिन का गारंटी वाला काम सरकार की ओर से दिया जाता है. इसमें प्रति मजदूर 201 रुपये प्रति दिन के हिसाब से मजदूरी दी जाती है. यूपी के कई गांव ऐसे हैं जहां मजदूरों को मनरेगा का काम पहले ही नहीं मिल पा रहा था. उन्हें जॉब कार्ड बनवाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती थी. भ्रष्टाचार भी इसकी बड़ी वजह था. इस बार 25 फीसदी तक बजट घट गया है. ऐसे में कई मजदूरों को इस बार काम नहीं मिल सकेगा. साथ ही भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा मिलेगा.

ईटीवी भारत
मनरेगाः मजदूरों की उम्मीदों पर बजट ने ऐसे फेर दिया पानी, ये पड़ेगा असर...

ये भी पढ़ेंः UP Election 2022: योगी के नामांकन से पहले शाह ने भरी हुंकार, इस बार 300 पार

ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है
मनरेगा में कुल 1560.84 लाख लोग काम कर रहे हैं. यह आंकड़ा 26 नवंबर 2021 तक का है. मनरेगा के जरिए सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में लोगों को रोजगार मिल रहा है. इस जानकारी के अनुसार, प्रदेश में 210.72 लाख लोग मनरेगा जॉब कार्ड धारक हैं. इसके बाद बिहार का नाम है, जहां 189.32 लाख जॉब कार्ड धारक हैं. इसे यूपी की ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ कहा जाता है.

ग्रामीण विकास पर भी असर पड़ेगा
मनरेगा के जरिए सरकार कई गांवों में सड़क बनवाने, कुआं और तालाब खुदवाने समेत कई काम कराती है. ग्रामीण विकास की ज्यादातर परियोजनाएं मनरेगा के जरिए ही पूरी होतीं हैं. इस बार बजट घटा है तो जाहिर काम भी घटेगा. ऐसे में गांवों के विकास के लिए होने वाले काम अब कम हो जाएंगे. इससे ग्रामीण विकास पर भी असर पड़ेगा.

अब क्या करेंगे ग्रामीण
मनरेगा से जुड़े यूपी के दो करोड़ से ज्यादा मजदूरों में कई ऐसे हैं जो रोज कमाते और रोज खाते हैं. बजट घटने से इस बार काम भी कम मिलेगा. ऐसे में इन मजदूरों का प्रभावित होना तय है. ऐसे मजदूरों की संख्या करीब 25 फीसदी तक होने का अनुमान है. रकार ने इसकी भरपाई के लिए कोई अन्य़ विकल्प नहीं दिया है. अब सवाल यह उठ रहा है कि मनरेगा के काम से वंचित होने वाले मजदूर आखिर कैसे अपने परिवार का भरण-पोषण करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

हैदराबादः 2020 में कोरोना काल के दौरान सैकड़ों मील पैदल चलकर अपने गांव पहुंचे ग्रामीणों का वो दर्द आप नहीं भूले होंगे. आपको यह भी याद होगा कि उस बुरे वक्त में कैसे मनरेगा इन प्रवासी मजदूरों के परिवारों के जीवन यापन का सहारा बनी थी. जैसे-जैसे कोविड का असर कम हुआ तो घर लौटे प्रवासी मजदूर भी शहरों की ओर रुख कर गए. कई मजदूरों ने गांवों में ही रहना बेहतर समझा. मनरेगा उनके लिए अभी भी आय का मुख्य साधन है. सरकार ने इस बार बजट में मनरेगा पर जमकर कैंची चलाई है. यह कटौती 25000 करोड़ रुपए की है. चलिए जानते हैं कि आखिर यूपी में इसका क्या असर पड़ेगा.

कोविड काल यानी 2020-21 के दौरान सरकार ने मनरेगा का बजट बढ़ाकर 111,500 करोड़ कर दिया था. यह बजट देश में अब तक का मनरेगा सर्वाधिक बजट था. 2021-22 में सरकार ने इस बजट में कटौती कर पहले इसे 73 हजार करोड़ रुपए तय किया, हालांकि बाद में सरकार को इसे बढ़ाकर 98 हजार करोड़ रुपए करना पड़ा. इस वर्ष इस 98 हजार करोड़ रुपए के बजट पर सरकार ने और कैंची चला दी. 2022 में इस बजट में 25 हजार करोड़ रुपए और कम कर दिए गए. ऐसे में मनरेगा के सबसे बड़े हिस्सेदार यूपी पर इसका असर पड़ना तय है.

यूपी के दो करोड़ से ज्यादा परिवार जुड़े हैं
अगर 2021 के आंकड़ो पर गौर करेंगे तो पाएंगे कि मनरेगा से यूपी में करीब 2.01 करोड़ परिवार जुड़े थे. मनरेगा के मजदूरों को 100 दिन का गारंटी वाला काम सरकार की ओर से दिया जाता है. इसमें प्रति मजदूर 201 रुपये प्रति दिन के हिसाब से मजदूरी दी जाती है. यूपी के कई गांव ऐसे हैं जहां मजदूरों को मनरेगा का काम पहले ही नहीं मिल पा रहा था. उन्हें जॉब कार्ड बनवाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती थी. भ्रष्टाचार भी इसकी बड़ी वजह था. इस बार 25 फीसदी तक बजट घट गया है. ऐसे में कई मजदूरों को इस बार काम नहीं मिल सकेगा. साथ ही भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा मिलेगा.

ईटीवी भारत
मनरेगाः मजदूरों की उम्मीदों पर बजट ने ऐसे फेर दिया पानी, ये पड़ेगा असर...

ये भी पढ़ेंः UP Election 2022: योगी के नामांकन से पहले शाह ने भरी हुंकार, इस बार 300 पार

ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है
मनरेगा में कुल 1560.84 लाख लोग काम कर रहे हैं. यह आंकड़ा 26 नवंबर 2021 तक का है. मनरेगा के जरिए सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में लोगों को रोजगार मिल रहा है. इस जानकारी के अनुसार, प्रदेश में 210.72 लाख लोग मनरेगा जॉब कार्ड धारक हैं. इसके बाद बिहार का नाम है, जहां 189.32 लाख जॉब कार्ड धारक हैं. इसे यूपी की ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ कहा जाता है.

ग्रामीण विकास पर भी असर पड़ेगा
मनरेगा के जरिए सरकार कई गांवों में सड़क बनवाने, कुआं और तालाब खुदवाने समेत कई काम कराती है. ग्रामीण विकास की ज्यादातर परियोजनाएं मनरेगा के जरिए ही पूरी होतीं हैं. इस बार बजट घटा है तो जाहिर काम भी घटेगा. ऐसे में गांवों के विकास के लिए होने वाले काम अब कम हो जाएंगे. इससे ग्रामीण विकास पर भी असर पड़ेगा.

अब क्या करेंगे ग्रामीण
मनरेगा से जुड़े यूपी के दो करोड़ से ज्यादा मजदूरों में कई ऐसे हैं जो रोज कमाते और रोज खाते हैं. बजट घटने से इस बार काम भी कम मिलेगा. ऐसे में इन मजदूरों का प्रभावित होना तय है. ऐसे मजदूरों की संख्या करीब 25 फीसदी तक होने का अनुमान है. रकार ने इसकी भरपाई के लिए कोई अन्य़ विकल्प नहीं दिया है. अब सवाल यह उठ रहा है कि मनरेगा के काम से वंचित होने वाले मजदूर आखिर कैसे अपने परिवार का भरण-पोषण करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Feb 4, 2022, 5:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.