ETV Bharat / state

Reduced fog outbreak : पटरी पर दौड़ने लगीं ट्रेनें और फ्लाइट्स के ऑपरेशन में भी सुधार - समय से दौड़ीं ट्रेनों

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में प्रदेश के सभी इलाकों में तापमान (Reduced fog outbreak ) में कुछ बढ़ोतरी होगी. इससे कड़ाके की ठंड से राहत मिलेगी. इसका असर आम जनजीवन के साथ यातायात सेवाओं पर भी दिखेगा. बीते दो दिनों से राहत के चलते घंटों लेट दौड़ रहीं कई ट्रेनें समय पर आईं और विमान सेवाओं में भी सुधार हुआ है.

उड़ानों में हुआ सुधार.
उड़ानों में हुआ सुधार.
author img

By

Published : Jan 16, 2023, 10:42 PM IST

लखनऊ : सर्दी के मौसम में कोहरे का प्रकोप धीरे-धीरे कम होने के बाद अब बेपटरी हुई ट्रेनें वापस पटरी पर लौटने लगी हैं. वहीं उड़ानों की स्थिति में भी अब सुधार होने लगा है. इससे यात्रियों ने राहत की सांस ली है. अब स्टेशन और एयरपोर्ट पर ट्रेन और फ्लाइट के इंतजार में यात्रियों को ठिठुरना नहीं पड़ेगा. उन्हें समय पर ट्रेन और फ्लाइट्स मिल सकेंगी जिससे उनके समय की बचत होगी. हालांकि ऑपरेशनल कारणों से उड़ानें और ट्रेन सेवाएं सोमवार को भी प्रभावित रहीं. जेद्दा से लखनऊ आने वाली सऊदिया की उड़ान एसवी 890 निरस्त करनी पड़ी. मौसम विभाग का अनुमान है कि अब मौसम में दिन-प्रतिदिन सुधार होगा.

उड़ानों में हुआ सुधार.
उड़ानों में हुआ सुधार.


सोमवार को सबसे अधिक देरी से ट्रेन 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल लखनऊ पहुंची. 12:45 घंटे की लेटलतीफी से पहुंची इस ट्रेन के इंतजार में यात्रियों की हालत पस्त हो गई. वहीं ट्रेन में सफर कर रहे यात्री भी बेदम हो गए. इस ट्रेन के अलावा ट्रेन 14649 सरयू यमुना एक्सप्रेस 10 घंटे, 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस 6:30 घंटे, डाॅ. अंबेडकरनगर-कामाख्या एक्सप्रेस 9:15 घंटे, कोटा पटना एक्सप्रेस पांच घंटे, चंडीगढ़ लखनऊ सुपरफास्ट, एसी एक्सप्रेस, अरुणाचल एक्सप्रेस एक से तीन घंटे की देरी से लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचीं.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कमी होना शुरू हो गया है. अधिकतम तापमान 3 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस तक कम होने की वजह से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड से राहत मिलने लगी है. कई जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में प्रदेश के सभी इलाकों में 2 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में कमी होगी. कुछ इलाकों में घना कोहरा पड़ने के साथ ही शीत लहर चलने की भी संभावना है. राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी के आसार हैं.

यह भी पढ़ें : Artificial organ transplant : आर्टिफिशियल अंग ट्रांसप्लांट से केजीएमयू लोगों को दे रहा नई जिंदगी

लखनऊ : सर्दी के मौसम में कोहरे का प्रकोप धीरे-धीरे कम होने के बाद अब बेपटरी हुई ट्रेनें वापस पटरी पर लौटने लगी हैं. वहीं उड़ानों की स्थिति में भी अब सुधार होने लगा है. इससे यात्रियों ने राहत की सांस ली है. अब स्टेशन और एयरपोर्ट पर ट्रेन और फ्लाइट के इंतजार में यात्रियों को ठिठुरना नहीं पड़ेगा. उन्हें समय पर ट्रेन और फ्लाइट्स मिल सकेंगी जिससे उनके समय की बचत होगी. हालांकि ऑपरेशनल कारणों से उड़ानें और ट्रेन सेवाएं सोमवार को भी प्रभावित रहीं. जेद्दा से लखनऊ आने वाली सऊदिया की उड़ान एसवी 890 निरस्त करनी पड़ी. मौसम विभाग का अनुमान है कि अब मौसम में दिन-प्रतिदिन सुधार होगा.

उड़ानों में हुआ सुधार.
उड़ानों में हुआ सुधार.


सोमवार को सबसे अधिक देरी से ट्रेन 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल लखनऊ पहुंची. 12:45 घंटे की लेटलतीफी से पहुंची इस ट्रेन के इंतजार में यात्रियों की हालत पस्त हो गई. वहीं ट्रेन में सफर कर रहे यात्री भी बेदम हो गए. इस ट्रेन के अलावा ट्रेन 14649 सरयू यमुना एक्सप्रेस 10 घंटे, 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस 6:30 घंटे, डाॅ. अंबेडकरनगर-कामाख्या एक्सप्रेस 9:15 घंटे, कोटा पटना एक्सप्रेस पांच घंटे, चंडीगढ़ लखनऊ सुपरफास्ट, एसी एक्सप्रेस, अरुणाचल एक्सप्रेस एक से तीन घंटे की देरी से लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचीं.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कमी होना शुरू हो गया है. अधिकतम तापमान 3 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस तक कम होने की वजह से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड से राहत मिलने लगी है. कई जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में प्रदेश के सभी इलाकों में 2 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में कमी होगी. कुछ इलाकों में घना कोहरा पड़ने के साथ ही शीत लहर चलने की भी संभावना है. राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी के आसार हैं.

यह भी पढ़ें : Artificial organ transplant : आर्टिफिशियल अंग ट्रांसप्लांट से केजीएमयू लोगों को दे रहा नई जिंदगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.