लखनऊ. प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री (technical education minister) आशीष पटेल ने बृहस्पतिवार को लखनऊ स्थित फैकल्टी ऑफ आर्किटेक्चर के सभा कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक की। विभागीय बैठक के दौरान मंत्री ने प्राविधिक शिक्षा परिषद (technical education council) के विभिन्न संस्थानों में समूह ग के खाली पदों की जानकारी 5 नवंबर तक उप्र अधीनस्थ चयन आयोग (UP Subordinate Selection Commission) को भेजने को कहा.
प्राविधिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि संस्थानों में सीटें खाली न रहें. सीट को भरने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं. इस संदर्भ में जो भी सुझाव हों सभी संस्थानों के निदेशक 22 अक्टूबर उपलब्ध कराएं. प्राविधिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि बैठकों में पूर्व में दिए गए निर्देशों का अनुपालन न करने वाले निदेशकों से स्पष्टीकरण मांगने को कहा.
प्राविधिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि सभी संस्थानों में शिक्षणेत्तर खाली पदों का अधियाचन 05 नवम्बर तक उप्र अधीनस्थ चयन आयोग को उपलब्ध करा दिया जाए. इसके अलावा तीनों प्राविधिक विश्वविद्यालयों व इंजीनियरिंग कालेजों में शैक्षिक स्टाफ व निदेशक की नियुक्ति प्रक्रिया को बेहतर व पारदर्शी बनाने, टेक्निकल एजुकेशन एलुमिनाई नेटवर्क की संरचना तैयार करने तथा चयन में सही रोस्टर की व्यवस्था के क्रियान्वयन हेतु पूर्व में गठित तीन सदस्यीय समिति की सिफारिशों पर एक सप्ताह में कार्यवाही करने के निर्देश दिए.
खनन अभियांत्रिकी का नया कोर्स शुरू होगा : प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने प्रदेश में खनन अभियांत्रिकी का नया पाठ्यक्रम प्रारम्भ करने के लिए अधिकारियों से विचार विमर्श किया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि खनन अभियांत्रिकी का नया पाठ्यक्रम प्रारम्भ करने के संबंध में पूर्ण प्रस्ताव प्रस्तुत की जाए. उन्होंने प्रस्ताविक कार्य योजना पर प्रजेन्टेशन तैयार करने की बात कही.
बैठक के दौरान प्रदेश के समस्त राजकीय इंजीनियरिंग काॅलेजों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने हेतु तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया. बैठक में प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा सुभाष चन्द्र शर्मा, विशेष सचिव अन्नावि दिनेश कुमार, कृपा शंकर, कुलपति एकेटीयू प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें : प्रमुख सचिव परिवहन के एक आदेश ने बजा दी निजीकरण की खतरे की घंटी, जानिए पूरा मामला