ETV Bharat / state

यूपी में आउटसोर्सिंग पर भर्ती किए जाएंगे खेल प्रशिक्षक, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन - अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षक

उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय ने आउटसोर्सिंग पर खेल प्रशिक्षकों की नियुक्तियों के अधिसूचना जारी कर दी है. इसके अलावा निदेशालय कंप्यूटर ऑपरेटरों की भर्ती भी करेगा. अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराते हुए जेम पोर्टल पर 13 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं.

म
author img

By

Published : Jan 7, 2023, 7:02 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय आउटसोर्सिंग पर 200 से अधिक खेल प्रशिक्षकों (recruitment of sports coaches) की भर्ती करेगा. इसके अलावा कई जिलों में कंप्यूटर ऑपरेटरों कोई भी नियुक्ति की जाएगी. कंप्यूटर ऑपरेटर भी आउटसोर्सिंग पर रखे जाएंगे. खेल प्रशिक्षकों को प्रतिमाह 25 हजार रुपये वेतन दिया जाएगा. जेम पोर्टल के माध्यम से या भर्तियां होंगी. 14 जनवरी तक भर्तियों के लिए आवेदन किया जा सकता है. उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय की ओर से शुक्रवार को यह अधिसूचना जारी कर दी गई है.

बता दें, उच्च न्यायालय, लखनऊ बेंच की ओर से अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षकों (part time honorarium instructor) की नई तैनाती पर लगी रोक में छूट दी गई है. वित्तीय वर्ष 2022-23 में 450 स्वीकृत पदों के सापेक्ष विभिन्न खेलों में अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षकों के 228 व कम्प्यूटर ऑपरेटर के 21 पदों पर भर्तियां होंगी. 31 खेलों में अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षकों तथा कम्प्यूटर ऑपरेटर के लिए आवेदन पोर्टल पर शुक्रवार से 13 जनवरी तक किए जा सकेंगे.


ये होंगी योग्यताएं : अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षकों की शैक्षिक योग्यता स्नातक होगी तथा अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों की शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट होगी. अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी, राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी, एनआईएस, राज्य स्तर के खिलाड़ी अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षक के लिए पात्र होगे. राज्य स्तर के वही खिलाड़ी पात्र होंगे, जिन्होंने प्रदेशीय सीनियर टीम का 03 बार मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय चैम्पियनशिप/राष्ट्रीय खेल में प्रतिनिधित्व किया हो. अन्तर्राष्ट्रीय स्तर (जूनियर वर्ग) के वही खिलाड़ी पात्र होंगे, जिन्होंने जूनियर वर्ग में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया हो. अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षकों का स्तर 1- अन्तर्राष्ट्रीय स्तर जिसने देश की टीम का प्रतिनिधित्व ओलम्पिक गेम्स, कामनवेल्थ, एशियन गेम्स, विश्वकप, विश्व चैम्पियनशिप या एशियन गेम्स में भाग लिया हो. राष्ट्रीय स्तर जिसने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर में दर्शाई गई उपरोक्त प्रतियोगिताओं को छोड़कर अन्य मान्यता प्राप्त अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं मे देश का प्रतिनिधित्व किया हो.
अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराते हुए जेम पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए प्रवीण कुमार श्रीवास्तव मोबाइल नंबर - 8005334310 औऱ शमशाद अंसारी मोबाइल 9839203271 से संपर्क स्थापित किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें : जेल में मारपीट और जेलर को धमकी मामले में गवाही पूरी, मुख्य आरोपी मुख्तार अंसारी जेल से तलब

लखनऊ : उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय आउटसोर्सिंग पर 200 से अधिक खेल प्रशिक्षकों (recruitment of sports coaches) की भर्ती करेगा. इसके अलावा कई जिलों में कंप्यूटर ऑपरेटरों कोई भी नियुक्ति की जाएगी. कंप्यूटर ऑपरेटर भी आउटसोर्सिंग पर रखे जाएंगे. खेल प्रशिक्षकों को प्रतिमाह 25 हजार रुपये वेतन दिया जाएगा. जेम पोर्टल के माध्यम से या भर्तियां होंगी. 14 जनवरी तक भर्तियों के लिए आवेदन किया जा सकता है. उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय की ओर से शुक्रवार को यह अधिसूचना जारी कर दी गई है.

बता दें, उच्च न्यायालय, लखनऊ बेंच की ओर से अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षकों (part time honorarium instructor) की नई तैनाती पर लगी रोक में छूट दी गई है. वित्तीय वर्ष 2022-23 में 450 स्वीकृत पदों के सापेक्ष विभिन्न खेलों में अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षकों के 228 व कम्प्यूटर ऑपरेटर के 21 पदों पर भर्तियां होंगी. 31 खेलों में अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षकों तथा कम्प्यूटर ऑपरेटर के लिए आवेदन पोर्टल पर शुक्रवार से 13 जनवरी तक किए जा सकेंगे.


ये होंगी योग्यताएं : अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षकों की शैक्षिक योग्यता स्नातक होगी तथा अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों की शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट होगी. अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी, राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी, एनआईएस, राज्य स्तर के खिलाड़ी अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षक के लिए पात्र होगे. राज्य स्तर के वही खिलाड़ी पात्र होंगे, जिन्होंने प्रदेशीय सीनियर टीम का 03 बार मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय चैम्पियनशिप/राष्ट्रीय खेल में प्रतिनिधित्व किया हो. अन्तर्राष्ट्रीय स्तर (जूनियर वर्ग) के वही खिलाड़ी पात्र होंगे, जिन्होंने जूनियर वर्ग में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया हो. अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षकों का स्तर 1- अन्तर्राष्ट्रीय स्तर जिसने देश की टीम का प्रतिनिधित्व ओलम्पिक गेम्स, कामनवेल्थ, एशियन गेम्स, विश्वकप, विश्व चैम्पियनशिप या एशियन गेम्स में भाग लिया हो. राष्ट्रीय स्तर जिसने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर में दर्शाई गई उपरोक्त प्रतियोगिताओं को छोड़कर अन्य मान्यता प्राप्त अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं मे देश का प्रतिनिधित्व किया हो.
अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराते हुए जेम पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए प्रवीण कुमार श्रीवास्तव मोबाइल नंबर - 8005334310 औऱ शमशाद अंसारी मोबाइल 9839203271 से संपर्क स्थापित किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें : जेल में मारपीट और जेलर को धमकी मामले में गवाही पूरी, मुख्य आरोपी मुख्तार अंसारी जेल से तलब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.