लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड ने अग्निशमन विभाग में फायरमैन और कारागार विभाग में जेल वार्डर के लिए मांगे गए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है. मंगलवार को खत्म हो रही अंतिम तारीख अब 24 फरवरी कर दी गई है.
बता दें कि बोर्ड ने बीते 3 दिसंबर 2018 को मांगे गए ऑनलाइन आवेदन में अंतिम तारीख 19 फरवरी निर्धारित की थी, लेकिन दोनों ही भर्तियों में तकनीकी खामियों के चलते आवेदन कर्ताओं को दिक्कतें आ रही थी. लिहाजा भर्ती बोर्ड ने अंतिम तारीख को बढ़ाने का फैसला लिया है और अब फायरमैन व जेल वार्डर में ऑनलाइन आवेदन की तारीख 24 फरवरी कर दी गई है.