लखनऊ: कोरोना महामारी से निपटने में योगी सरकार की रणनीति ने देश के कई राज्यों को पीछे छोड़ दिया है. यूपी में कोरोना के कारण मौतों की संख्या राष्ट्रीय औसत से काफी कम है और रिकवरी रेट 97 फीसदी है. यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित छह लोगों की मौत हुई है और 321 नए मामले सामने आए हैं. वही 345 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं. उत्तर प्रदेश में कोरोना के कुल 7 हजार 177 मामले एक्टिव हैं. अब तक कोरोना से प्रदेशभर में 8 हजार 597 लोगों की मृत्यु हुई है. वहीं 58 हजार 1509 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.
राजधानी की स्थिति
लखनऊ में कोरोना वायरस से बीते 24 घंटे में दो लोगों की मौत हुई है. कोरोना संक्रमण के 63 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 74 लोगों ने 24 घंटे में कोरोना संक्रमण को मात दी है. फिलहाल लखनऊ में 1845 मामले एक्टिव हैं. लखनऊ में कोरोना से अब तक कुल 1159 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 77 हजार 983 कोरोना संक्रमित मरीज से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.
डेढ़ लाख लोगों को लगाई जाएगी वैक्सीन
उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के तहत डेढ़ लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने की तैयारियां की गई हैं. यूपी में 1500 वैक्सीनेशन बूथ बनाए गए हैं. प्रत्येक वैक्सीनेशन बूथ पर 100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि वैक्सीनेशन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. हमारी तैयारी है कि हम डेढ़ लाख लोगों को वैक्सीन लगाएं.
यूपी के पास 19 लाख 86 हजार डोज मौजूद
उत्तर प्रदेश के पास 19 लाख 86 हजार वैक्सीनेशन की डोज मौजूद है. पहले चरण में 10 लाख 75 हजार कोरोना वैक्सीन की डोज यूपी सप्लाई की गई थी. वहीं दूसरे चरण के वैक्सीनेशन से पहले 9,11,270 वैक्सीन की डोज प्रदेश को प्राप्त हुई हैं. अधिकारियों का कहना है कि प्रथम चरण के तहत स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने के लिए यूपी के पास पर्याप्त मात्रा में डोज मौजूद हैं. लखनऊ में 22 जनवरी को वैक्सीनेशन के लिए 35 वैक्सीनेशन सेंटर चिन्हित किए गए हैं, जहां पर 85 बूथ लगाए जाएंगे. 22 जनवरी को 8500 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी.