लखनऊ: कोरोना संकट के दौरान एम्बुलेंस की भूमिका अहम हो जाती है. मरीज को ले जाने और ले जाने में स्वास्थ्य कर्मियों को भी काफी सावधानियों का सामना करना पड़ता है. इस दौरान 108 और 102 एम्बुलेंस कैसे इन तमाम चुनौतियों को स्वीकार करते हुए तय मानकों पर स्वास्थ्य सेवाएं दे रहीं हैं, इसका ईटीवी भारत ने रियलिटी चेक किया.
रियलिटी चेक के दौरान ईटीवी भारत की टीम सीधा 108 और एम्बुलेंस के कॉल सेंटर जा पहुंची, जहां से एम्बुलेंस लोगों की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए निर्धारित की जाती है. यहां एम्बुलेंस पर कॉल आई और एम्बुलेंस अपनी सेवा देने के लिए अलर्ट हो गई. इसके बाद टीम एम्बुलेंस के साथ-साथ उस मरीज के घर तक की दूरी तय की.
यह मरीज एल्डिको में था, जिसमें कोरोना के लक्षण थे. रास्ते में करीब 14 मिनट का निर्धारित समय मरीज के घर तक पहुंचने में लगा. जाहिर सी बात है लॉकडाउन है. सभी रास्ते ज्यादातर खाली हैं. इस वजह से मरीज तक पहुंचने में ज्यादा वक्त नहीं लगा.
हालांकि इसके बाद 15 मिनट का समय मरीज को एम्बुलेंस तक लाने में लगा. एम्बुलेंस में मौजूद लैब टेक्नीशियन ने अपने सहयोगी के साथ पीपीई किट का इस्तेमाल करते हुए मरीज को एम्बुलेंस में बैठाया. यहां से उसे लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान भी मरीज को अस्पताल पहुंचने में 15 मिनट लगे.
लॉकडाउन: योगी की पुलिस कितनी है मुस्तैद, रात के अंधेरे में राजधानी लखनऊ का रियलिटी चेक
कुल मिलाकर ईटीवी भारत की रियलिटी चेक में यह बात सामने आई कि एम्बुलेंस निर्धारित समय पर ही काम कर रही है. कॉल रिसीव करने के बाद निर्धारित समय पर ही एम्बुलेंस मरीज के घर तक गई और फिर वहां से उसे अस्पताल तक लाई.