लखनऊ: मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का पहला आम बजट पेश किया, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए. इसी को लेकर ईटीवी भारत संवाददाता ने राजधानी के किसानों से बजट को लेकर बातचीत की. जहां उन्होंने कहा कि इस बार का बजट किसानों के हित में नहीं है.
- इस बजट से काफी निराशा हाथ लगी है.
- सरकार द्वारा चलाई जा रही कई योजनाओं का लाभ तो मिल रहा है.
- लगातार बढ़ती महंगाई के चलते परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है.
- बिजली की दरें हों या डीजल-पेट्रोल के दाम लगातार सरकार बढ़ा रही है.
- सरकार को कृषि उपकरणों को सस्ता करना चाहिए था.
- खाद, बीज, यूरिया मिलने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जिसके बारे में सोचना चाहिए था.