ETV Bharat / state

लखनऊ: करवाचौथ को लेकर बाजारों में छाई रौनक - अमीनाबाद बाजार

राजधानी लखनऊ की सभी बड़ी और छोटी बाजारों में करवा चौथ को लेकर रौनक छा गई है. कोरोना काल के बावजूद इस दौरान महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं बाजारों में रंग-बिरंगे बिकने वाले करवा लोगों का ध्यान बरबस ही अपनी ओर खींच रहे हैं.

करवाचौथ के कारण बाजारों में रौनक
करवाचौथ के कारण बाजारों में रौनक
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 10:03 PM IST

लखनऊ: करवाचौथ का त्योहार नजदीक आ गया है, जिसकी तैयारियों को लेकर शहर के अमीनाबाद, चौक, भूतनाथ, कपूरथला और आलमबाग सहित अन्य बाजारों में रौनक छा गई है. बाजारों में रंग-बिरंगे करवा लोगों का ध्यान बरबस ही अपनी ओर खींच रहे हैं. इसके अलावा करवा में लगाने वाली सीखें, चलनी, लोटा, सजी हुई थाली, डिजाइनर दीये, चूरा, शक्कर के खिलौने और करवा पूजन में लगने वाली अन्य सामग्रियों की बिक्री भी तेज हो गई है.

करवाचौथ की तैयारियों को लेकर बाजारों में रौनक.

ईटीवी भारत की टीम राजधानी के भूतनाथ बाजार में एक दुकान पर पहुंची और वहां पर सभी सामानों के दाम जानने की कोशिश की. दुकानदार राकेश ने बताया कि बड़ा रंगीन करवा 60 और छोटा 40 रुपये का है. पूजा की सजी थाली 1500 रूपये और गोटे से सजे हुए दीये 10 रुपये के बिक रहे हैं. शक्कर के खिलौने बेचने वाले दुकानदार ने बताया शक्कर का करवा 180 रुपये में बिक रहा है.

लखनऊ: करवाचौथ का त्योहार नजदीक आ गया है, जिसकी तैयारियों को लेकर शहर के अमीनाबाद, चौक, भूतनाथ, कपूरथला और आलमबाग सहित अन्य बाजारों में रौनक छा गई है. बाजारों में रंग-बिरंगे करवा लोगों का ध्यान बरबस ही अपनी ओर खींच रहे हैं. इसके अलावा करवा में लगाने वाली सीखें, चलनी, लोटा, सजी हुई थाली, डिजाइनर दीये, चूरा, शक्कर के खिलौने और करवा पूजन में लगने वाली अन्य सामग्रियों की बिक्री भी तेज हो गई है.

करवाचौथ की तैयारियों को लेकर बाजारों में रौनक.

ईटीवी भारत की टीम राजधानी के भूतनाथ बाजार में एक दुकान पर पहुंची और वहां पर सभी सामानों के दाम जानने की कोशिश की. दुकानदार राकेश ने बताया कि बड़ा रंगीन करवा 60 और छोटा 40 रुपये का है. पूजा की सजी थाली 1500 रूपये और गोटे से सजे हुए दीये 10 रुपये के बिक रहे हैं. शक्कर के खिलौने बेचने वाले दुकानदार ने बताया शक्कर का करवा 180 रुपये में बिक रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.