लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अब सभी जिलों के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अंतर्जनपदीय राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी सिस्टम लागू कर दिया गया है. इससे अब राशन कार्ड धारक जिले की किसी भी दुकान से राशन खरीद सकेंगे. सरकार ने यह कदम खाद्यान्न के गोरखधंधे पर लगाम कसने और गरीबों को उनके अधिकार के अनुरूप सरकारी रेट पर राशन मुहैया कराने के उद्देश्य से उठाया है.
30 जून तक शुरू होगा अंतरराज्यीय पोर्टेबिलिटी
अगले साल फरवरी माह तक अंतर्जनपदीय राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी सिस्टम शुरू हो जाएगा. इससे राशन कार्ड धारक प्रदेश के किसी जिले की किसी भी दुकान से राशन खरीद सकेगा. वहीं केंद्र सरकार ने अगले साल 30 जून तक राशन कार्ड अंतरराज्यीय पोर्टेबिलिटी सिस्टम शुरू करने की घोषणा कर रखी है.
राशन कार्ड धारकों को मिली नई सुविधा
प्रदेश के सभी राशन कार्ड धारकों को उचित दर की सरकारी राशन की दुकानों से निर्धारित मात्रा एवं निर्धारित मूल्य पर ही खाद्यान्न मिट्टी का तेल प्राप्त हो इसके लिए योगी सरकार ने यह व्यवस्था शुरू की है. उपभोक्ता को आधिकारिक सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है. यदि किसी उचित दर विक्रेता से खाद्यान्न प्राप्ति में संतुष्टि प्राप्त नहीं हो रही हो तो उसे जिले के अंतर्गत पोर्टेबिलिटी (उचित दर दुकान परिवर्तन) की सुविधा प्राप्त हो.
अक्टूबर माह में पांच जिलों को प्रदान की गई थी यह सुविधा
खाद्य एवं रसद विभाग ने अगस्त माह 2019 से प्रदेश के सभी जिलों के शहरी क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को जिला के अंतर्गत पोर्टेबिलिटी की सुविधा प्रदान की गई है. इसी प्रकार विभाग द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के रूप में प्रदेश के पांच जिलों में अक्टूबर माह में राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी की सुविधा प्रदान की गई थी.
इसके अंतर्गत हापुड़ में 2286, गौतम बुध नगर में 322, लखनऊ में 1072, श्रावस्ती में 4745 और बस्ती में 2997 अर्थात कुल 9422 ग्रामीण क्षेत्र के राशन कार्ड धारकों ने इस सुविधा का लाभ उठाया. इसके सफल क्रियान्वयन के उपरांत सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में राशन कार्ड सुविधा मुहैया कराने का निर्णय लिया है.
प्रदेश में राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी की सुविधा शुरू कर दी गई है. इससे गरीबों को सरकारी राशन दुकानों से राशन लेने में काफी सुविधा होगी. ग्रामीण अब जिले के किसी भी दुकान से राशन खरीद सकेंगे. केंद्र सरकार ने 30 जून तक अंतरराज्यीय पोर्टेबिलिटी सुविधा शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. उससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने अंतर्जनपदीय पोर्टेबिलिटी सिस्टम लागू कर देगी. इससे प्रदेश के किसी भी जिले में राशन कार्ड धारक सरकारी रेट पर राशन ले सकेंगे.
-श्रीकांत शर्मा, उर्जा मंत्री