लखनऊः हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या के बाद उनके परिवार को अभी तक न्याय नहीं मिला है. उनके परिवार को न्याय दिलाने के लिए भारतीय जन जन पार्टी 25 नवंबर से प्रदेश में रथयात्रा निकालेगी.
भारतीय जन जन पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में जन जन पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक पंडित मनीष महाजन के निर्देश पर वार्ता का आयोजन किया गया. इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय कार्यवाहक गौरव वर्मा ने कहा कि पिछले साल हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या हुई थी. इस मामले में जमानत पर छूटे दो आरोपियों को लखनऊ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में गिरफ्तार कर लिया था. दोनों आरोपी तहरीके तहाफुज्जे नाम के संगठन से जुड़े हैं.
उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में भाजपा लगातार झूठे वादे करती रही है. न तो कमलेश तिवारी के परिवार को किसी तरह का न्याय मिला और न ही राहत. भाजपा अपने वादे से पूरी तरह से मुकर गई. इसी संबंध में पार्टी 25 नवंबर से न्याय रथ यात्रा निकालने जा रही है. रथयात्रा में बताया जाएगा कि बीजेपी हिंदुओं की कितनी हितैषी है.
गौरव वर्मा ने कहा कि बीजेपी हिंदुओं की हितैषी नहीं है. यह पार्टी सिर्फ वोट लेने के लिए हिंदुओं का इस्तेमाल करती है. कमलेश तिवारी की मौत के बाद बीजेपी ने कोई भी सख्त कदम नहीं उठाया. उनके परिवार को आज तक न्याय नहीं मिल सका है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप