लखनऊ: भाजपा को विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में 350 सीटें जिताने का लक्ष्य लेकर भाजपा के प्रदेश मुख्यालय से शुक्रवार को किन्नर समाज की ओर से रथयात्रा निकाली गई. प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में यह रथयात्रा जाएगी. इस दौरान घर-घर पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी से जुड़े किन्नर लोगों के बीच केसरिया चावल बाटेंगे और राम जन्म का बधाई गीत भी गाएंगे. जिसके जरिए भारतीय जनता पार्टी का माहौल किन्नरों के माध्यम से पूरे उत्तर प्रदेश में बनाया जाएगा.
प्रदेश सरकार की ओर से समय से पहले पूनम किन्नर को उत्तर प्रदेश किन्नर कल्याण बोर्ड का उपाध्यक्ष बनाया गया. सोनम को राज्यमंत्री का दर्जा भी दिया गया है. सोनम लगातार भाजपा के प्रचार अभियान में जुटी हुई हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय से किन्नर रथ यात्रा निकाली गई.
सोनम किन्नर ने इस मौके पर ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि हम लोग उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को 350 सीटों पर जीत दिलाएंगे. जिसके लिए उनकी यह यात्रा उत्तर प्रदेश के कोने-कोने तक पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि केसरिया चावल और दुआएं देकर भारतीय जनता पार्टी की जीत के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि किन्नर समाज को मजबूत करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने हर संभव प्रयास किया है.
पहली बार किन्नर कल्याण बोर्ड का गठन किया गया है. जिसके जरिए समाज में कहीं भी किन्नरों के साथ कोई भेदभाव ना हो, इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. हम चाहते हैं कि हमारे सदस्य और किन्नर कल्याण बोर्ड उत्तर प्रदेश में किन्नरों की उन्नति के लिए इतने प्रयास कर दें कि जितने आज तक किसी सरकार ने न किया हो.
उन्होंने कहा कि इस किन्नर कल्याण रथ यात्रा में 500 किन्नरों को फिलहाल बुलाया गया है. साथ ही इस दौरान कोरोना रोकथाम के सभी नियमों का पालन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम जहां-जहां पहुंच सकेंगे, वहां रथ लेकर जाएंगे. इसके अलावा हेलीकॉप्टर की मदद से भी किन्नर समाज प्रचार के अभियान में उतरेगा. राम बधाई गीत के जरिए हम हिंदू समाज में भारतीय जनता पार्टी को वोट देने के लिए जागृत करेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप