ETV Bharat / state

Rashtriya Lok Dal : युवा राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने चंदन चौहान, इनको भी मिला दायित्व - युवा राष्ट्रीय लोकदल

राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह लोक सभा चुनाव से पहले अपने संगठन के विस्तार को तरजीह दे रहे हैं. इसके लिए पदाधिकारियों का मनोनयन से लेकर उन्हें सांगठनिक जिम्मेदारी भी दे रहे हैं.

c
c
author img

By

Published : Jan 17, 2023, 5:46 PM IST

लखनऊ : राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह लगातार पार्टी और संगठन को मजबूत करने में जुटे हुए हैं. पदाधिकारियों का मनोनयन कर रहे हैं. मंगलवार को आरएलडी अध्यक्ष ने तीन नेताओं को पार्टी में बड़े पदों से नवाजा है. इनमें एक नेता को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, एक को राष्ट्रीय सचिव और एक पार्टी नेता को राष्ट्रीय लोकदल (युवा) का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया है.

राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने मंगलवार को पार्टी नेता प्रवीण कुमार सिंह को राष्ट्रीय लोकदल का राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बनाया गया है. विजय कुमार श्रीवास्तव को राष्ट्रीय सचिव और विधायक चंदन चौहान को युवा राष्ट्रीय लोकदल का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इन तीनों नेताओं के मनोनयन से उम्मीद जताई है कि पार्टी को यह सभी मिलकर मजबूत करेंगे. बता दें, सभी राजनीतिक दल पार्टी में युवाओं को जोड़ने के लिए प्रयास कर रहे हैं. युवाओं को तरजीह दे रहे हैं, इसीलिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने पार्टी से युवाओं को जोड़ने के लिए चंदन चौहान को युवा राष्ट्रीय लोक दल का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है. अभी हाल ही में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भी पार्टी नेताओं को पार्टी में 50 फीसद युवाओं को मौका देने की सलाह दी है.


राष्ट्रीय लोक दल पार्टी की भारत की राजनीति में एक अलग ही इतिहास रहा है. राष्ट्रीय लोक दल का गठन पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के बेटे चौधरी अजीत सिंह ने वर्ष 1996 में किया था. अजीत सिंह पहली बार वर्ष 1986 में राज्यसभा चुनाव जीते थे. वर्ष 1987 में उन्हें लोक दल का अध्यक्ष बनाया गया. वर्ष 1988 में अजीत जनता पार्टी के अध्यक्ष घोषित किए गए. अजीत सिंह के निधन के बाद उनके बेटे जयंत चौधरी को राष्ट्रीय लोकदल की कमान सौंपी गई है.

लखनऊ : राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह लगातार पार्टी और संगठन को मजबूत करने में जुटे हुए हैं. पदाधिकारियों का मनोनयन कर रहे हैं. मंगलवार को आरएलडी अध्यक्ष ने तीन नेताओं को पार्टी में बड़े पदों से नवाजा है. इनमें एक नेता को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, एक को राष्ट्रीय सचिव और एक पार्टी नेता को राष्ट्रीय लोकदल (युवा) का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया है.

राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने मंगलवार को पार्टी नेता प्रवीण कुमार सिंह को राष्ट्रीय लोकदल का राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बनाया गया है. विजय कुमार श्रीवास्तव को राष्ट्रीय सचिव और विधायक चंदन चौहान को युवा राष्ट्रीय लोकदल का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इन तीनों नेताओं के मनोनयन से उम्मीद जताई है कि पार्टी को यह सभी मिलकर मजबूत करेंगे. बता दें, सभी राजनीतिक दल पार्टी में युवाओं को जोड़ने के लिए प्रयास कर रहे हैं. युवाओं को तरजीह दे रहे हैं, इसीलिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने पार्टी से युवाओं को जोड़ने के लिए चंदन चौहान को युवा राष्ट्रीय लोक दल का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है. अभी हाल ही में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भी पार्टी नेताओं को पार्टी में 50 फीसद युवाओं को मौका देने की सलाह दी है.


राष्ट्रीय लोक दल पार्टी की भारत की राजनीति में एक अलग ही इतिहास रहा है. राष्ट्रीय लोक दल का गठन पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के बेटे चौधरी अजीत सिंह ने वर्ष 1996 में किया था. अजीत सिंह पहली बार वर्ष 1986 में राज्यसभा चुनाव जीते थे. वर्ष 1987 में उन्हें लोक दल का अध्यक्ष बनाया गया. वर्ष 1988 में अजीत जनता पार्टी के अध्यक्ष घोषित किए गए. अजीत सिंह के निधन के बाद उनके बेटे जयंत चौधरी को राष्ट्रीय लोकदल की कमान सौंपी गई है.


यह भी पढ़ें : Energy Ministry ने 6 प्रतिशत विदेशी कोयला खरीदने के राज्य सरकारों को दिए निर्देश, जानिए वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.