लखनऊ : राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 'इस बार के निकाय चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल को बड़ी सफलता मिली है. अभी तक राष्ट्रीय लोकदल को ग्रामीण पार्टी माना जाता था, लेकिन अब शहरी इलाकों में भी पार्टी के प्रत्याशी जीते हैं. जिससे साबित हुआ है कि राष्ट्रीय लोकदल को जनता पसंद कर रही है. राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह जो मुद्दे उठा रहे हैं, उन पर जनता को भरोसा है. प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने समाजवादी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कई जगह हमारा गठबंधन होते हुए भी आमने-सामने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए गए, जिससे हमारे कई प्रत्याशी काफी कम अंतर से हार भी गए. बावजूद इसके पार्टी में निकाय चुनाव में अच्छी सफलता प्राप्त की है.'
उन्होंने कहा है कि 'स्थानीय निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल ने मिलकर चुनाव लड़ने की योजना बनाई थी, लेकिन चुनाव की घोषणा होने पर अलग-अलग लड़ना पड़ा. कई स्थानों पर रालोद और सपा के उम्मीदवार आमने-सामने बैठ गए. इस तरह की परिस्थितियों में रालोद ने नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में समर्थकों सहित 24 क्षेत्रों में जीत दर्ज की है. नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों के विभिन्न भागों में रालोद के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. इनकी संख्या लगभग 88 है. समर्थकों सहित कुल विजयी प्रत्याशियों की संख्या 112 है. उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम आने वाले दिन सबसे पहले राष्ट्रीय लोकदल का खाता अयोध्या के कल्याण सिंह वार्ड में पार्षद की जीत के रूप में हुआ था.'
उन्होंने कहा कि 'पार्टी 29 मई को प्रदेश भर में चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर समरसता गोष्ठियों और सहभोज कार्यक्रमों का आयोजन करेगी. इस समय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह लगातार सामाजिक भाईचारा और राष्ट्रीय एकता सद्भाव समरसता के लिए समरसता अभियान चला रहे हैं. लगातार जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनाव करीब है. 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती है, तब तक दो दर्जन लोकसभा सीटों पर सभी बूथों पर पार्टी अपने बूथ अध्यक्ष नियुक्त कर देगी. संगठन को लगातार मजबूत किया जा रहा है.'
कांग्रेस को दरकिनार नहीं किया जा सकता : राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने कहा कि 'लोकसभा चुनाव में किसी भी कीमत पर कांग्रेस को दरकिनार नहीं किया जा सकता. सभी पार्टियां मिलकर मजबूत तीसरा मोर्चा गठित कर चुनाव मैदान में उतरेंगी. राष्ट्रीय लोक दल भी तीसरे मोर्चे का हिस्सा होगा.'
सभी को एकजुट कर रहे हैं नीतीश : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर किए गए सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने कहा कि 'नीतीश कुमार लगातार मेहनत कर रहे हैं. विभिन्न दलों को एकजुट कर रहे हैं. आगामी चुनाव में इसका असर जरूर दिखेगा. जहां तक है कि नीतीश कुमार की पार्टी के लोग भी लोकसभा चुनाव उत्तर प्रदेश से लड़ेंगे. खुद नीतीश कुमार भी मैदान में उतर सकते हैं. हमारा उद्देश्य भारतीय जनता पार्टी को हराना होगा.'
हाउस टैक्स बढ़ाने की योजना का करेंगे विरोध : उत्तर प्रदेश सरकार पर प्रहार करते हुए आरएलडी अध्यक्ष ने कहा कि 'स्थानीय निकाय चुनाव में सत्तारूढ़ दल ने अच्छे और सरल टैक्स की बात कही थी, लेकिन अब सरकार नगरों, महानगरों में हाउस टैक्स बढ़ाने की योजना बना रही है. सरकार के इस कृत्य से महंगाई से परेशान जनता पर और बोझ पड़ेगा. हम इसका कड़ा विरोध करेंगे. सरकार को प्रस्तावित बढ़ोतरी को हरहाल में स्थापित करना पड़ेगा.'
यह भी पढ़ें : अमरोहा में रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा- पहले और अब की बीजेपी में बड़ा अंतर