ETV Bharat / state

सीबीआई का डर दिखाकर मायावती को नचा रही है भाजपा: रालोद

author img

By

Published : Oct 30, 2020, 7:12 PM IST

Updated : Oct 30, 2020, 10:29 PM IST

यूपी में सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. एक तरफ भाजपा और बसपा अकेले लड़ रही हैं, वहीं सपा, राष्ट्रीय लोक दल के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है. ईटीवी भारत ने राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मसूद अहमद से बात की. इस बातचीत में उन्होंने मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें सीबीआई का डर दिखाकर भाजपा अपने इशारों पर घूमा रही है.

राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मसूद अहमद.
राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मसूद अहमद.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 7 विधानसभा पर होने वाले उपचुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है. जहां भारतीय जनता पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी अकेले लड़ रही हैं. वहीं समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल के साथ गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही हैं. ईटीवी भारत ने इन उपचुनावों में राजनीतिक तैयारियों को लेकर राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मसूद अहमद से बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल के गठबंधन में राष्ट्रीय लोक दल को बुलंदशहर की सीट मिली हुई है. साथ ही उन्होंने उन्होंने मायावती पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा उन्हें सीबीआई का डर दिखाकर अपने इशारों पर घूमा रही है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मसूद अहमद.
राजनीतिक रूप से प्रदेश के साथ विधानसभा चुनाव जो हो रहे हैं यह काफी महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं, इसे ध्यान में रखते हुए सभी दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है. राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मसूद अहमद का कहना है कि समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल चौधरी चरण सिंह की नीतियों पर चलने वाली पार्टियां हैं.

योगीराज में बढ़े अपराध
राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता ने योगी का राज देखा और अखिलेश यादव के राज को भी देखा है. निश्चित रूप से जिस तरह से योगीराज में अपराध बढ़े हैं, प्रदेश की जनता को एक बार फिर से अखिलेश यादव की सरकार याद आ रही है. उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी प्रदेश की सत्ता पर काबिज होगी.

मायावती को भाजपा दिखा रही CBI का डर
राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष ने ये भी कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती जो कर रही हैं, वह सुप्रीमो की हरकत नहीं हो सकती है. आज सीबीआई का डर दिखाकर भाजपा उनको अपने इशारों पर घूमा रही है. अब तो ऐसा लगता है कि मायावती भाजपा में शामिल हो गई हैं.

रालोद को मिली बुलंदशहर की सीट
बता दें कि प्रदेश के 7 विधानसभा क्षेत्रों पर होने वाले उपचुनाव में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सीटों पर राष्ट्रीय लोक दल की काफी पकड़ मानी जाती है. ऐसे में सपा से गठबंधन कर जिस तरह से समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रीय लोकदल को बुलंदशहर की सीट दी है निश्चित रूप से दोनों दल एक दूसरे को जिताने में लगे हुए हैं.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 7 विधानसभा पर होने वाले उपचुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है. जहां भारतीय जनता पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी अकेले लड़ रही हैं. वहीं समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल के साथ गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही हैं. ईटीवी भारत ने इन उपचुनावों में राजनीतिक तैयारियों को लेकर राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मसूद अहमद से बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल के गठबंधन में राष्ट्रीय लोक दल को बुलंदशहर की सीट मिली हुई है. साथ ही उन्होंने उन्होंने मायावती पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा उन्हें सीबीआई का डर दिखाकर अपने इशारों पर घूमा रही है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मसूद अहमद.
राजनीतिक रूप से प्रदेश के साथ विधानसभा चुनाव जो हो रहे हैं यह काफी महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं, इसे ध्यान में रखते हुए सभी दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है. राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मसूद अहमद का कहना है कि समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल चौधरी चरण सिंह की नीतियों पर चलने वाली पार्टियां हैं.

योगीराज में बढ़े अपराध
राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता ने योगी का राज देखा और अखिलेश यादव के राज को भी देखा है. निश्चित रूप से जिस तरह से योगीराज में अपराध बढ़े हैं, प्रदेश की जनता को एक बार फिर से अखिलेश यादव की सरकार याद आ रही है. उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी प्रदेश की सत्ता पर काबिज होगी.

मायावती को भाजपा दिखा रही CBI का डर
राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष ने ये भी कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती जो कर रही हैं, वह सुप्रीमो की हरकत नहीं हो सकती है. आज सीबीआई का डर दिखाकर भाजपा उनको अपने इशारों पर घूमा रही है. अब तो ऐसा लगता है कि मायावती भाजपा में शामिल हो गई हैं.

रालोद को मिली बुलंदशहर की सीट
बता दें कि प्रदेश के 7 विधानसभा क्षेत्रों पर होने वाले उपचुनाव में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सीटों पर राष्ट्रीय लोक दल की काफी पकड़ मानी जाती है. ऐसे में सपा से गठबंधन कर जिस तरह से समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रीय लोकदल को बुलंदशहर की सीट दी है निश्चित रूप से दोनों दल एक दूसरे को जिताने में लगे हुए हैं.

Last Updated : Oct 30, 2020, 10:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.