ETV Bharat / state

आरएलडी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक अगले माह, प्रदेश अध्यक्ष ने चुनाव की तैयारी व कानून व्यवस्था को लेकर कही यह बात

राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने शनिवार को राजधानी में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान (Rashtriya Lok Dal State Executive meeting) उन्होंने कहा कि 'आगामी पांच दिसंबर को राष्ट्रीय लोकदल प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होगी, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी मौजूद रहेंगे.'

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 11, 2023, 3:40 PM IST

Updated : Nov 11, 2023, 4:22 PM IST

राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की

लखनऊ : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय लोक दल ने तैयारी शुरू कर दी है. आगामी पांच दिसंबर को राष्ट्रीय लोकदल प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होगी, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी मौजूद रहेंगे. राष्ट्रीय लोक दल के सभी सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, क्षेत्रीय अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष और सभी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बैठक का हिस्सा होंगे. यह जानकारी राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी है. उन्होंने ये भी कहा है कि 'राष्ट्रीय लोक दल प्रदेश की एक दर्जन लोकसभा सीटों पर लड़ने की अपनी तैयारी में जुट गया है. ऐसी दो दर्जन सीटों पर बूथ कमेटियों का गठन शुरु कर दिया गया है, जो 31 जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह से खेत से काम करते हुए किसान आ रहा था और उसको पकड़ कर इतनी पिटाई की गई की वह दम तोड़ दिया. यह एक तरह से भयंकर अत्याचार है, एक निर्दोष किसान की हत्या इस सरकार के माथे पर गहरा कलंक है. एक तरफ सरकार राम राज्य की बात करती है और दूसरी तरफ सरकार के अंतर्गत रावण राज्य की पुनरावृत्ति हो रही है.'




लोकतंत्र बचाने की मांग को लेकर चलाया जाएगा अभियान : प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने कहा है कि 'राष्ट्रीय लोक दल 23 दिसंबर को चौधरी चरण सिंह की जयंती किसान दिवस से 24 जनवरी 2024 कर्पूरी ठाकुर जयंती तक एमएसपी पर कानून, गन्ना मूल्य बढ़ाने के साथ लगभग एक लाख खाली सरकारी पदों पर स्थाई भर्ती किए जाने, छात्रसंघ की बहाली, किसानों को कृषि कार्य के लिए मुफ्त सिंचाई की सुविधा और लोकतंत्र बचाने की मांग को लेकर लोक जन जागरण अभियान चलाएगा. जिलों में पदयात्राएं, साइकिल यात्राएं, बाइक यात्रा, नुक्कड़ सभा, सेमिनार, गोष्ठी और चौपाल जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कृषि और किसान के प्रति सरकार की उदासीनता से प्रदेश भर का किसान हताश है. लागत मूल्य बढ़ने से किसानों की लागत बढ़ गई है. गन्ना किसानों को बहुत उम्मीद थी कि इस बार गन्ना मूल्य बढ़ाकर ₹400 प्रति कुंतल किया जाए, लेकिन सरकार ने इस पर चुप्पी साथ ली है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. राष्ट्रीय लोक दल किसानों की दुर्दशा और बदहाली के लिए एमएसपी पर कानून और असंतुलित वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त सूखी फसलों का मुआवजा दिए जाने की मांग करता है.'

'अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर' : कानून व्यवस्था के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने कहा कि 'सरकार कह रही है कि यूपी में राम राज्य है, लेकिन असलियत यही है कि यूपी में रावण राज्य है. कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है. कानून व्यवस्था की स्थिति काफी नाजुक है. अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर है. वाराणसी बीएचयू कैंपस में भी छात्राएं सुरक्षित नहीं हैं. ठेका और अनुबंध पर नौकरियों के कारण युवा निराश हैं. उन्होंने बरेली के सरदारनगर चौकी के पुलिसकर्मियों की तरफ से निर्दोष किसान की हत्या की न्यायिक जांच करने की मांग की है. दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने और परिजनों को एक करोड़ रुपए मुआवजा देने के साथ ही मृतक आश्रित को नौकरी दिलाई जाने की मांग सरकार से की है.'



प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 'राष्ट्रीय लोकदल की मांग है कि चयनित पुराने 69 हजार प्राइमरी शिक्षकों की तुरंत ज्वाइनिंग कराई जाए. विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव बहाल किया जाए. डायल 112 में कार्य कर रहीं महिलाओं का जो बकाया वेतन तत्काल दिया जाए, साथ ही उनकी मांगों पर बिना किसी देरी के सरकार त्वरित कार्रवाई करें.'

यह भी पढ़ें : रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी बोले- 2024 में इंडिया गठबंधन बनाएगी सरकार, पीएम मोदी से बेहतर और भी लोग

यह भी पढ़ें : Asian Games 2023 में मेडल जीतने वाली मेरठ की बेटियों को आज सम्मानित करेंगे जयंत चौधरी

राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की

लखनऊ : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय लोक दल ने तैयारी शुरू कर दी है. आगामी पांच दिसंबर को राष्ट्रीय लोकदल प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होगी, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी मौजूद रहेंगे. राष्ट्रीय लोक दल के सभी सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, क्षेत्रीय अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष और सभी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बैठक का हिस्सा होंगे. यह जानकारी राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी है. उन्होंने ये भी कहा है कि 'राष्ट्रीय लोक दल प्रदेश की एक दर्जन लोकसभा सीटों पर लड़ने की अपनी तैयारी में जुट गया है. ऐसी दो दर्जन सीटों पर बूथ कमेटियों का गठन शुरु कर दिया गया है, जो 31 जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह से खेत से काम करते हुए किसान आ रहा था और उसको पकड़ कर इतनी पिटाई की गई की वह दम तोड़ दिया. यह एक तरह से भयंकर अत्याचार है, एक निर्दोष किसान की हत्या इस सरकार के माथे पर गहरा कलंक है. एक तरफ सरकार राम राज्य की बात करती है और दूसरी तरफ सरकार के अंतर्गत रावण राज्य की पुनरावृत्ति हो रही है.'




लोकतंत्र बचाने की मांग को लेकर चलाया जाएगा अभियान : प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने कहा है कि 'राष्ट्रीय लोक दल 23 दिसंबर को चौधरी चरण सिंह की जयंती किसान दिवस से 24 जनवरी 2024 कर्पूरी ठाकुर जयंती तक एमएसपी पर कानून, गन्ना मूल्य बढ़ाने के साथ लगभग एक लाख खाली सरकारी पदों पर स्थाई भर्ती किए जाने, छात्रसंघ की बहाली, किसानों को कृषि कार्य के लिए मुफ्त सिंचाई की सुविधा और लोकतंत्र बचाने की मांग को लेकर लोक जन जागरण अभियान चलाएगा. जिलों में पदयात्राएं, साइकिल यात्राएं, बाइक यात्रा, नुक्कड़ सभा, सेमिनार, गोष्ठी और चौपाल जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कृषि और किसान के प्रति सरकार की उदासीनता से प्रदेश भर का किसान हताश है. लागत मूल्य बढ़ने से किसानों की लागत बढ़ गई है. गन्ना किसानों को बहुत उम्मीद थी कि इस बार गन्ना मूल्य बढ़ाकर ₹400 प्रति कुंतल किया जाए, लेकिन सरकार ने इस पर चुप्पी साथ ली है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. राष्ट्रीय लोक दल किसानों की दुर्दशा और बदहाली के लिए एमएसपी पर कानून और असंतुलित वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त सूखी फसलों का मुआवजा दिए जाने की मांग करता है.'

'अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर' : कानून व्यवस्था के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने कहा कि 'सरकार कह रही है कि यूपी में राम राज्य है, लेकिन असलियत यही है कि यूपी में रावण राज्य है. कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है. कानून व्यवस्था की स्थिति काफी नाजुक है. अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर है. वाराणसी बीएचयू कैंपस में भी छात्राएं सुरक्षित नहीं हैं. ठेका और अनुबंध पर नौकरियों के कारण युवा निराश हैं. उन्होंने बरेली के सरदारनगर चौकी के पुलिसकर्मियों की तरफ से निर्दोष किसान की हत्या की न्यायिक जांच करने की मांग की है. दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने और परिजनों को एक करोड़ रुपए मुआवजा देने के साथ ही मृतक आश्रित को नौकरी दिलाई जाने की मांग सरकार से की है.'



प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 'राष्ट्रीय लोकदल की मांग है कि चयनित पुराने 69 हजार प्राइमरी शिक्षकों की तुरंत ज्वाइनिंग कराई जाए. विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव बहाल किया जाए. डायल 112 में कार्य कर रहीं महिलाओं का जो बकाया वेतन तत्काल दिया जाए, साथ ही उनकी मांगों पर बिना किसी देरी के सरकार त्वरित कार्रवाई करें.'

यह भी पढ़ें : रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी बोले- 2024 में इंडिया गठबंधन बनाएगी सरकार, पीएम मोदी से बेहतर और भी लोग

यह भी पढ़ें : Asian Games 2023 में मेडल जीतने वाली मेरठ की बेटियों को आज सम्मानित करेंगे जयंत चौधरी

Last Updated : Nov 11, 2023, 4:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.