ETV Bharat / state

बिजली आपूर्ति व्यवस्था को लेकर सड़कों पर उतरेगा रालोद, सभी जिला मुख्यालयों पर होगा प्रदर्शन - यूपी में बिजली संकट

गन्ना मूल्य का भुगतान कराने, बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराने, किसानों को मुफ्त बिजली देने समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर राष्ट्रीय लोकदल बुधवार को सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 20, 2023, 10:49 PM IST

लखनऊ : राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के निर्देश पर बुधवार को रालोद के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया जाएगा. प्रदर्शन में किसानों को गन्ना मूल्य का भुगतान कराने, विद्युत आपूर्ति 24 घंटे सुनिश्चित कराने, ग्रामीण क्षेत्रों में वितरण व्यवस्था को सुदृढ़ कराने, किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने और आवारा पशुओं से निजात दिलाने जैसी मुख्य मांगे होंगी. प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपे जाएंगे.




राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में वर्तमान सत्र का गन्ना मूल्य बकाया है. जिसका भुगतान न होने के कारण किसानों को अपने खर्चों के लिए परेशानियों का सामना पड़ रहा है. किसान अपने बच्चों की स्कूल की फीस, शादी विवाह, दवाई के लिए दर दर भटक रहे हैं. भीषण गर्मी और चारों ओर लू की चपेट में आकर लोगों की अकारण मृत्यु भी हो रही है. बलिया जैसे जनपद में सैकड़ों लोग काल के गाल में समा गए हैं. ऐसी स्थिति में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में की जा रही बिजली कटौती प्रदेश की जनता के साथ घोर अन्याय है. घरों में छोटे छोटे बच्चे भीषण गर्मी में तड़प रहे हैं और शहरों में बिजली न आने से पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है, लेकिन सरकार इन सभी समस्याओं से अनजान बनी बैठी है. इन्हीं समस्याओं को लेकर चेतावनी स्वरूप रालोद आन्दोलन की शुरुआत करेगा.





बता दें, बिजली को लेकर लखनऊ समेत प्रदेश भर में हाहाकार मचा हुआ है. बिजली आपूर्ति व्यवस्था बद से बदतर हो गई है. रोजाना ही लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में बिजलीघरों पर पहुंचकर जनता प्रदर्शन कर रही है. लोग ऊर्जा मंत्री को हटाने तक की मांग करने लगे हैं. इसी समस्या को लेकर राष्ट्रीय लोकदल बुधवार को धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपेगा.

लखनऊ : राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के निर्देश पर बुधवार को रालोद के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया जाएगा. प्रदर्शन में किसानों को गन्ना मूल्य का भुगतान कराने, विद्युत आपूर्ति 24 घंटे सुनिश्चित कराने, ग्रामीण क्षेत्रों में वितरण व्यवस्था को सुदृढ़ कराने, किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने और आवारा पशुओं से निजात दिलाने जैसी मुख्य मांगे होंगी. प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपे जाएंगे.




राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में वर्तमान सत्र का गन्ना मूल्य बकाया है. जिसका भुगतान न होने के कारण किसानों को अपने खर्चों के लिए परेशानियों का सामना पड़ रहा है. किसान अपने बच्चों की स्कूल की फीस, शादी विवाह, दवाई के लिए दर दर भटक रहे हैं. भीषण गर्मी और चारों ओर लू की चपेट में आकर लोगों की अकारण मृत्यु भी हो रही है. बलिया जैसे जनपद में सैकड़ों लोग काल के गाल में समा गए हैं. ऐसी स्थिति में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में की जा रही बिजली कटौती प्रदेश की जनता के साथ घोर अन्याय है. घरों में छोटे छोटे बच्चे भीषण गर्मी में तड़प रहे हैं और शहरों में बिजली न आने से पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है, लेकिन सरकार इन सभी समस्याओं से अनजान बनी बैठी है. इन्हीं समस्याओं को लेकर चेतावनी स्वरूप रालोद आन्दोलन की शुरुआत करेगा.





बता दें, बिजली को लेकर लखनऊ समेत प्रदेश भर में हाहाकार मचा हुआ है. बिजली आपूर्ति व्यवस्था बद से बदतर हो गई है. रोजाना ही लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में बिजलीघरों पर पहुंचकर जनता प्रदर्शन कर रही है. लोग ऊर्जा मंत्री को हटाने तक की मांग करने लगे हैं. इसी समस्या को लेकर राष्ट्रीय लोकदल बुधवार को धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपेगा.

यह भी पढ़ें : यूपी में झमाझम बारिश के आसार, मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 22 जून को आ जाएगा मानसून

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.