लखनऊः राजधानी में अब कोरोना मरीजों तक मोटरसाइकलों से दवाएं पहुंचाई जाएंगी. इसके लिए अब जिले के हर ब्लॉक में दो चेतक रैपिड रिस्पांस टीम की शुरुआत की गई है. ये टीमें बाइक से हर ग्रामीण क्षेत्रों में होम आइसोलेट मरीज तक पहुंचेंगे और घर-घर जाकर उनका हाल-चाल भी लेंगी.
घर तक चेतक रैपिड रिस्पांस टीम पहुंचाएगी दवा
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने एक नई पहल की शुरुआत की है. इसके तहत अब एंबुलेंस की कमियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. बल्कि उससे पहले लोगों को मदद के लिए चेतक रैपिड रिस्पांस टीम पहुंच जाएगी. यह कोविड-मरीजों को घर तक दवाएं पहुंचाने का भी काम करेगी. गांव में फैल रहे कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए यह रैपिड रिस्पांस टीम बनाई गई है. जिले के हर ब्लॉक में दो चेतक रैपिड रिस्पांस टीम की तैनाती भी की गई है. इन मोटरसाइकिल पर चेतक आरआरटी लिखा रहेगा. वहीं इन मोटरसाइकिल की प्रमुख जिम्मेदारी चेतक टीम में तैनात कर्मी की होगी, जो कोविड-19 मरीजों को देखेंगे और उन्हें मेडिकल किट भी देंगे. पॉजिटिव मरीजों का कांट्रैक्ट रेसिंग भी करेंगे. संक्रमित मरीजों के घर में पल्स ऑक्सीमीटर को भी यह सुनिश्चित कराएंगे.
ये भी पढ़ें- जब एक ही परिवार के 26 लोगों ने कोरोना को दी मात, जानें कैसे