लखनऊ: राजधानी के सहादतगंज थाना क्षेत्र में 12 सितंबर को एक पीड़िता की शिकायत पर ब्लैकमेलिंग और दुष्कर्म की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी. इस मामले में पुलिस ने एक महिला और तीन पुरुष आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया था. वहीं, अब दुष्कर्म पीड़िता के गर्भवती होने की बात प्रकाश में आई है, जिसके बाद पुलिस ने दुष्कर्म पीड़िता का मेडिकल कराया है.
एसएचओ सहादतगंज ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता ने एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. उन्होंने बताया कि पीड़िता का मेडिकल कराया गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वर्तमान में गर्भवती किशोरी राजाजीपुरम के आरएलबी अस्पताल में भर्ती है, जहां पर उसका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें: लखनऊ: 5 साल से फरार 20 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
पीड़िता ने अपनी शिकायत में एक महिला सहित पांच लोगों पर नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने और वीडियो बनाने के बाद ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था. पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा था कि अलीना नाम की महिला ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर चार लड़कों के हवाले कर दिया, जिसके बाद लड़कों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता की गर्भवती होने की सूचना मिलने के बाद परिजनों ने भी उससे पल्ला झाड़ लिया.