लखनऊ: राजधानी लखनऊ में युवती हो या महिला, बेवा हो या किशोरी और तो और दुधमुंही बच्चियों की सुरक्षा भी सवालों के घेरे में है. हवस के भूखे भेड़िए दुधमुंही बच्चियों तक को अपनी हवस का शिकार बनाने से गुरेज नहीं करते. इसी के चलते लखनऊ में लगातार मासूम बच्चियों से दुष्कर्म के मामले प्रकाश में आ रहे हैं.
ताजा मामला लखनऊ के सआदतगंज थाना क्षेत्र का है. जहां दुष्कर्म की दो अलग-अलग घटनाओं ने फिर एक बार महिला सुरक्षा के दावों पर सवाल खड़ा कर दिया. थाना क्षेत्र की अम्बरगंज चौकी क्षेत्र में जहां एक 10 माह की मासूम को हवस का शिकार बनाया गया तो वहीं समराई चौकी क्षेत्र में एक 6 वर्ष की मासूम को हवस का शिकार बना डाला गया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दोनों ही मामलों में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है व बच्चियों को अस्पताल में भर्ती कराया है.
बच्ची को खिलाते-खिलाते ही करने लगा दुष्कर्म
इंस्पेक्टर सआदतगंज ने बताया कि थाना क्षेत्र रहने वाली एक महिला ने बताया कि रविवार रात वह घर के किचेन में खाना बना रही थी. उसी वक्त घर पर पड़ोस में रहने वाला सनी कुमार आया. बच्ची की मां ने बताया कि सनी अक्सर ही घर पर आता रहता है. सनी के आने के बाद बच्ची की मां ने उसे पानी दिया और किचेन में वापस चली गई.
सनी मासूम 10 माह की बच्ची को खिलाने लगा. थोड़ी देर बाद ही 10 माह की मासूम की रोने चीखने की आवाज आई तो मां भाग कर किचेन से बाहर आई, इधर बच्ची की आवाज सुनकर मकान मालिक भी आ गए. मां बच्ची की हालत देख सकते में आ गई. घटना की जानकारी मकान मालिक ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया व आरोपी सनी को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें-स्कूल से लौटते समय छात्रा के साथ रेप, दो आरोपियों से पूछताछ जारी
पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, मकान मालिक ने दी सूचना
इंस्पेक्टर सआदतगंज के मुताबिक थाना क्षेत्र के समराई चौकी क्षेत्र में एक परिवार रहता है. परिवार में एक 6 वर्षीय मासूम बच्ची है. मासूम बच्ची के परिजनों ने बताया कि मूल रूप से बिहार निवासी शमशार उनके पड़ोस में ही रहता है. पीड़ित परिजनों ने आरोप लगाया कि बीते 12 नवंबर को पड़ोसी शमशार उनके घर पर आया था. पीड़ित परिजनों के अनुसार शमशार ने उनकी 6 वर्षीय मासूम बच्ची से दुष्कर्म किया.
विरोध पर बच्ची को धमकाया. बच्ची ने रो रोकर घरवालों को आप बीती बताई. बकौल पुलिस आरोपी शमशार को गिरफ्तार कर बच्ची को इलाज के लिए भेजा गया है. बताया जा रहा है कि दोनों ही आरोपी बिहार के रहने वाले हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप