लखनऊ : राजधानी के बंथरा थाने के अंतर्गत एक संगीन मामला सामने आया है. घर बनाने के एवज में लाखों रुपए ऐंठे, फिर नशीली दवा पिलाकर दोस्त की पत्नी के साथ दुराचार किया. बंथरा थाना क्षेत्र निवासी युवती ने अपने पति के दोस्त फैज अली पर दुराचार और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की बात कही है. युवती का आरोप है कि फैज अली मेरे घर आकर कहने लगा कि बंथरा में मेरे जानने वाले का एक प्लाॅट है. वहां की काॅलोनी अच्छी है, मैं तुम्हें सस्ते में दिला दूंगा. तब हम लोगों ने प्लाॅट देखा उस प्लाॅट से मेरा मायका बहुत नजदीक था. इसलिए हम लोगों को प्लाॅट पसंद आ गया और हम लोग किसी तरह पैसों का इंतजाम करके बैनामा करा लिए. इसके बाद फैज ने कहा कि बैनामे में एक कागज कम है. इसे मुझे दे दो मैं इसे ठीक करा कर तुम्हें दे दूंगा. यह कह कर मेरे बैनामे की मूल प्रति फैज ने अपने पास रख ली और फिर वापस नहीं दी.
इसके बाद फैज अक्सर मेरे घर आता और कहता कि प्लाॅट तो तुम लोगों ने खरीद लिया है उसे बनवा क्यूं नहीं लेते. इस बात मेरे पति ने कहा कि अभी न तो मेरे पास पैसा है और न ही टाइम ही है. मैं वहां खड़ा होकर मकान नहीं बनवा पाऊंगा. इस पर फैज ने सुझाव दिया कि दुबग्गा वाला मकान बेच दो. तुम्हारे पास टाइम नहीं है तो मैं खड़ा होकर बनवा दूंगा. मेरे पति दुबग्गा वाला मकान बेचना नहीं चाहते थे, लेकिन फैज के कहने पर राजी हो गए. वर्ष 2021 में मकान बिकवा दिया गया और सारा पैसा करीब सात लाख 75 हजार फैज ने खुद रख लिया और कहा कि मैं तुम्हारा बहुत अच्छा मकान बनवा दूंगा. मेरे पति फैज पर भरोसा करते थे. इसलिए हमने हामी भर दी. कुछ दिन बाद फैज ने कहा कि पैसा खत्म हो गया है और पैसों की व्यवस्था करो तो मैंने अपनी मम्मी से एक लाख रुपये मांग कर फैज को दिए. इसके बाद मेरी सास ने भी फैज को डेढ़ लाख रुपये दिए. उसके बाद लगभग तीन लाख रुपये और फैज ने लिए. उसने फिर पैसे की मांग की तो मैंने कहा कि पैसा नहीं है सिर्फ मेरा जेवर बचे है. इस पर फैज ने कहा कि मैं तो सुनारी का काम करता हूं तुम्हारे जेवर के अच्छे पैसे मिल जाएंगे. यह कहकर मेरे जेवर भी ले गया.
युवती का आरोप है कि एक दिन जब मेरे पति घर में नहीं थे तब फैज मेरे घर आया और कोल्ड ड्रिक में कुछ नशीली चीज मिलाकर पिला दी. थोडी देर बाद मैं बेहोश हो गई तो फैज ने मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाकर उसका वीडियो बना लिया और फोटो भी खींच कर रख लिया उसके बाद मुझे ब्लैकमेल करने लगा और डरा धमकाकर कई बार दुराचार किया और कहता था कि मेरा कहना नहीं माना तो तुम्हारा वीडियो वायरल कर दूंगा. तुम कहीं की नहीं रहोगी. तुम्हारा पूरा परिवार बर्बाद हो जाएगा. फैज ने डरा धमकाकर मेरे व मेरे पति के सारे कागजात चेक बुक व पास बुक आदि अपने पास रख लिए हैं और वापस नहीं कर रहा है. मेरे मकान के बैनामे की मूल प्रति फैज के पास है. मेरा मकान बनवाने के नाम पर मुझसे व मेरे पति से लगभग 15-16 लाख रुपये ले चुका है. हालांकि मैंने पता किया तो मालूम हुआ कि मकान को बनवाने में करबी पांच से छह लाख रुपये लगे हैं. फैज ने मेरे लगभग 10 लाख रुपये हड़प कर गया है और वापस नहीं कर रहा है. लोगों से पता चला है कि फैज के ऊपर कई मुकदमे हैं और वह चौक थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है.
बीच सड़क पर मानसिक विक्षिप्त युवती से रेप का प्रयास, राहगीरों ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस को सौंपा
राजधानी के हसनगंज थानांतर्गत लखनऊ यूनिवर्सिटी के पास गुरुवार देर रात एक युवक सड़क के डिवाइडर पर सो रही युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. राहगाीरों की नजर पड़ी तो उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस के मुताबिक पीड़ित महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त है और डिवाइडर या सड़क किनारे पड़ी रहती है. आरोपी युवक लखीमपुर खीरी का बताया जा रहा है.
डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि यह घटना गुरुवार रात करीब 10 बजे की है, जब आरोपी युवक ने महिला के साथ अश्लील हरकत की है. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसका नाम अनिल है और लखीमपुर खीरी का रहने वाला है. युवती मानसिक विक्षिप्त है और वहीं सड़क किनारे ही रहती है. आरोपी युवक भी सड़क पर रहता था. आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें : उन्नाव से लखनऊ शादी समारोह में आई मासूम के साथ रेप का दूसरा आरोपी गिरफ्तार
लखनऊ में छात्रा के साथ गैंगरेप का आरोपी इमरान उर्फ मुस्तफा गिरफ्तार