ETV Bharat / state

गिरफ्तारी से बचने के लिए रेप के आरोपी ने कर दी दोस्त की हत्या, छोटी सी गलती बनी पुलिस का सुराग - लखनऊ लेटेस्ट न्यूज

लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र से हत्या का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक सनकी रेप के आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए आरी से दोस्त का गला काटकर हत्या कर सिर गायब कर दिया. उसने दोस्त को अपने कपड़े पहना दिए थे, ताकि पुलिस समझे कि रेप के आरोपी की मौत हो चुकी है और वह गिरफ्तारी से बच जाए.

etv bharat
गिरफ्तारी से बचने के लिए रेप के आरोपी ने कर दी दोस्त की हत्या
author img

By

Published : May 8, 2022, 9:01 AM IST

लखनऊ: गुडंबा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह सिर कटा शव मिलने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तारी के डर से एक सनकी रेप के आरोपी ने अपने आप को मृत दिखाने की कोशिश में दोस्त की हत्या कर दी. खुद को मृतक के रूप में पेश करने के लिए उसने पहले दोस्त को अपने कपड़े पहनाए, फिर शराब पिलाकर उसकी हत्या कर दी. इसके साथ ही पहचान छिपाने के लिए उसका सिर काटकर तालाब में फेंक दिया. हत्या के पीछे उसकी मंशा थी कि पुलिस समझे कि उसकी मौत हो चुकी है और वह रेप के मामले में पुलिस की कार्रवाई से बच जाए.

बता दें कि सीतापुर के सदरपुर थानाक्षेत्र निवासी आरोपी श्रीकांत उर्फ पिंकू (33) का रेप के मामले में NBW का वारंट कटा था. पुलिस उसकी तलाश कर ही रही थी कि उसने खुद को बचाने के लिए दोस्त की हत्या की साजिश रची. आरोपी ने लखनऊ की मायापुरी कॉलोनी के रहने वाले मूलरूप से बहराइच निवासी नरेंद्र सिंह (35) को अपने घर बुलाकर शराब पिलाई. इसके बाद आरी से गर्दन काटकर उसकी हत्या कर दी. इससे पहले शराब के नशे के दौरान आरोपी ने उसे अपने कपड़े पहना दिए, ताकि खुद की मौत होने की बात साबित हो सके और वो गिरफ्तारी से बच जाए. पहचान न हो सके इसके लिए उसने सिर काटकर तालाब में फेंक दिया. इसके साथ ही शव गुडम्बा थाना क्षेत्र जरहारा गांव में एक खाली प्लॉट में फेंक दिया.

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी

कहते हैं कि चोर चोरी तो करता है लेकिन शिनाख्त छोड़ जाता है. कुछ ऐसा ही इस मामले में भी हुआ. आरोपी ने दोस्त को अपने कपड़े तो पहनाए, लेकिन वह अपनी डायरी निकालना भूल गया. इसमें उसके सभी परिजनों और रिश्तेदारों के फोन नंबर थे. पुलिस को आरोपी का सुराग लगाने के लिए इतना काफी था. इसके बाद पुलिस मामले की छानबीन के साथ आरोपी की तलाश में लग गई और 24 घंटों के भीतर आरोपी की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा कर दिया.

यह भी पढ़ें- गुडंबा में मिली सिर कटी लाश, मचा हड़कंप

मामले में एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह ने बताया कि गुडंबा थाना क्षेत्र में हत्या के आरोपी श्रीकांत उर्फ पिंकू को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई आरी भी बरामद कर ली गई है. आरोपी ने कुबूल किया है कि वो 376 का मुलजिम था, खुद को बचाने के लिए उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया. उसने मृतक को अपने कपड़े पहना दिए, ताकि पुलिस समझे कि उसकी मौत हो गई है. मृतक के पास से मिली डायरी के जरिए उसे ट्रेस किया गया. आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: गुडंबा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह सिर कटा शव मिलने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तारी के डर से एक सनकी रेप के आरोपी ने अपने आप को मृत दिखाने की कोशिश में दोस्त की हत्या कर दी. खुद को मृतक के रूप में पेश करने के लिए उसने पहले दोस्त को अपने कपड़े पहनाए, फिर शराब पिलाकर उसकी हत्या कर दी. इसके साथ ही पहचान छिपाने के लिए उसका सिर काटकर तालाब में फेंक दिया. हत्या के पीछे उसकी मंशा थी कि पुलिस समझे कि उसकी मौत हो चुकी है और वह रेप के मामले में पुलिस की कार्रवाई से बच जाए.

बता दें कि सीतापुर के सदरपुर थानाक्षेत्र निवासी आरोपी श्रीकांत उर्फ पिंकू (33) का रेप के मामले में NBW का वारंट कटा था. पुलिस उसकी तलाश कर ही रही थी कि उसने खुद को बचाने के लिए दोस्त की हत्या की साजिश रची. आरोपी ने लखनऊ की मायापुरी कॉलोनी के रहने वाले मूलरूप से बहराइच निवासी नरेंद्र सिंह (35) को अपने घर बुलाकर शराब पिलाई. इसके बाद आरी से गर्दन काटकर उसकी हत्या कर दी. इससे पहले शराब के नशे के दौरान आरोपी ने उसे अपने कपड़े पहना दिए, ताकि खुद की मौत होने की बात साबित हो सके और वो गिरफ्तारी से बच जाए. पहचान न हो सके इसके लिए उसने सिर काटकर तालाब में फेंक दिया. इसके साथ ही शव गुडम्बा थाना क्षेत्र जरहारा गांव में एक खाली प्लॉट में फेंक दिया.

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी

कहते हैं कि चोर चोरी तो करता है लेकिन शिनाख्त छोड़ जाता है. कुछ ऐसा ही इस मामले में भी हुआ. आरोपी ने दोस्त को अपने कपड़े तो पहनाए, लेकिन वह अपनी डायरी निकालना भूल गया. इसमें उसके सभी परिजनों और रिश्तेदारों के फोन नंबर थे. पुलिस को आरोपी का सुराग लगाने के लिए इतना काफी था. इसके बाद पुलिस मामले की छानबीन के साथ आरोपी की तलाश में लग गई और 24 घंटों के भीतर आरोपी की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा कर दिया.

यह भी पढ़ें- गुडंबा में मिली सिर कटी लाश, मचा हड़कंप

मामले में एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह ने बताया कि गुडंबा थाना क्षेत्र में हत्या के आरोपी श्रीकांत उर्फ पिंकू को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई आरी भी बरामद कर ली गई है. आरोपी ने कुबूल किया है कि वो 376 का मुलजिम था, खुद को बचाने के लिए उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया. उसने मृतक को अपने कपड़े पहना दिए, ताकि पुलिस समझे कि उसकी मौत हो गई है. मृतक के पास से मिली डायरी के जरिए उसे ट्रेस किया गया. आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.