लखनऊः हिन्दू संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत बच्चन की गोली मार कर हत्या करने वाले मुख्य शूटर जितेंद्र पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया. मुठभेड़ में शूटर जितेंद्र के पैर में गोली लगी है. इसके बाद घायल शूटर को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां पर शूटर का इलाज चल रहा है.
हजरतगंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शूटर चारबाग से होते हुए भागने वाला है. सूचना मिलने के बाद वायरलेस पर शूटर के बारे में सूचना पास की गई. इसके बाद हजरतगंज पुलिस ने शूटर का पीछा किया. वायरलेस पर सूचना पाकर आलमबाग इंस्पेक्टर आनन्द कुमार शाही ने देवीखेड़ा मोड़, सीओ कैंट ऑफिस के पास घेराबंदी कर दी.
इसे भी पढ़ें- रणजीत बच्चन हत्याकांड: पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने किया खुलासा, दूसरी पत्नी स्मृति घटना की मास्टर मांइड
सीओ ऑफिस के पास घेराबंदी देख शूटर ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. शूटर की फायरिंग में पुलिस को चोट नहीं आई है. वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में शूटर जितेंद के पैर में गोली लग गई. मुठभेड़ के बाद डीसीपी सेंट्रल दिनेश सिंह, एडीसीपी चिरंजीव सिन्हा, एसीपी हजरतगंज अभय कुमार मिश्र, एसीपी कृष्णागनर अमित कुमार राय, एसीपी आलमबाग लालप्रताप समेत तमाम आलाधिकारी मौके पर मौजूद हैं. घटना की सूचना पाकर लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय भी मौके पर पहुंचे हैं.