ETV Bharat / state

लखनऊ: योगी के फैसले पर केंद्रीय मंत्री आठवले ने कही यह बात

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले ने 17 पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति की सूची में शामिल करने पर सरकार के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने जम्मू-कश्मीर में 6 महीने के लिए राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने के फैसले को भी स्वागत योग्य बताया.

रामदास आठवले.
author img

By

Published : Jun 30, 2019, 1:06 PM IST

लखनऊ: केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले ने योगी सरकार के 17 पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति की सूची में शामिल करने के फैसले का स्वागत किया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अनुसूचित जाति के लिए यूपी में निर्धारित 21 प्रतिशत आरक्षण में वृद्धि भी करना चाहिए, ताकि दलितों को मिल रहे आरक्षण में कोई नुकसान न हो.

मीडिया से बातचीत करते केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले.
  • केंद्रीय मंत्री आठवले ने कहा कि जम्मू कश्मीर में 6 माह के लिए राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने का फैसला स्वागत योग्य है.
  • उन्होंने कहा कि धारा 370 पर भी विचार होना चाहिए, धारा 370 की जम्मू-कश्मीर में कोई जरूरत नहीं है.
  • उन्होंने कहा कि इस धारा के लागू होने की वजह से जम्मू-कश्मीर का विकास नहीं हो पा रहा है.
  • धारा 370 हटने से देश और विदेश की मल्टीनेशनल कंपनियां जम्मू कश्मीर में काम करेंगी, जिससे रोजगार उत्पन्न होगा.
  • आठवले ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के विकास के लिये वहां से धारा 370 हटाई जानी चाहिए.
  • आठवले ने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है.
  • उनकी पार्टी सरकार के ऐसे फैसलों का स्वागत करती है.

लखनऊ: केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले ने योगी सरकार के 17 पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति की सूची में शामिल करने के फैसले का स्वागत किया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अनुसूचित जाति के लिए यूपी में निर्धारित 21 प्रतिशत आरक्षण में वृद्धि भी करना चाहिए, ताकि दलितों को मिल रहे आरक्षण में कोई नुकसान न हो.

मीडिया से बातचीत करते केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले.
  • केंद्रीय मंत्री आठवले ने कहा कि जम्मू कश्मीर में 6 माह के लिए राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने का फैसला स्वागत योग्य है.
  • उन्होंने कहा कि धारा 370 पर भी विचार होना चाहिए, धारा 370 की जम्मू-कश्मीर में कोई जरूरत नहीं है.
  • उन्होंने कहा कि इस धारा के लागू होने की वजह से जम्मू-कश्मीर का विकास नहीं हो पा रहा है.
  • धारा 370 हटने से देश और विदेश की मल्टीनेशनल कंपनियां जम्मू कश्मीर में काम करेंगी, जिससे रोजगार उत्पन्न होगा.
  • आठवले ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के विकास के लिये वहां से धारा 370 हटाई जानी चाहिए.
  • आठवले ने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है.
  • उनकी पार्टी सरकार के ऐसे फैसलों का स्वागत करती है.
Intro:लखनऊ। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले ने योगी सरकार के 17 पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति की सूची में शामिल करने के फैसले का स्वागत किया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अनुसूचित जाति के लिए यूपी में निर्धारित 21 प्रतिशत आरक्षण में वृद्धि भी करना चाहिए। ताकि दलितों को मिल रहे आरक्षण में कोई नुकसान नहीं हो। आठवले ने कहा कि योगी सरकार


Body:केंद्रीय मंत्री आठवले ने कहा कि जम्मू कश्मीर में छह माह के लिए राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने का फैसला स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि धारा 370 पर भी विचार होना चाहिए। धारा 370 की जम्मू कश्मीर में कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि इस धारा के लागू होने की वजह से जम्मू कश्मीर का विकास नहीं हो पा रहा है। यह धारा विकास में बाधक बनी हुई है।

धारा 370 हटने से देश और विदेश की मल्टीनेशनल कंपनियां जम्मू कश्मीर में काम करेंगी। इससे रोजगार उत्पन्न होगा। जम्मू कश्मीर का विकास भी होगा। इसलिए वहां से धारा 370 हटाया जाना चाहिए। आठवले ने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। उनकी पार्टी सरकार के ऐसे फैसलों का स्वागत करती है।

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले ने कहा उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में विस्तार कर रही है। पार्टी ने कई नए लोगों को उत्तर प्रदेश में पदाधिकारी बनाया है। उन्होंने कहा रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया उत्तर प्रदेश में सभी सभी वर्ग के लोगों को जोड़कर काम कर रही है। आने वाले दिनों में बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी। उन्होंने बताया कि सीएम योगी से उन्होंने सरकार में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के लोगों को शामिल करने की मांग की है। योगी जी हमारे पुराने परिचित हैं उन्होंने साथ देने का वादा किया है।

सपा-बसपा के गठबंधन पर ली चुटकी

रामदास आठवले ने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की 60 से अधिक सीटें आएंगी। मायावती से मैंने चुनाव से पहले ही कहा था कि समाजवादी पार्टी के साथ जाना ठीक नहीं है। अगर मायावती देश और समाज का हित करना चाहती हैं। तो उन्हें भारतीय जनता पार्टी के साथ आकर काम करना चाहिए।। लेकिन उन्होंने समाजवादी पार्टी का हाथ थामा। हालांकि वह 10 सीटें जीत गई। अखिलेश यादव का साथ छोड़ दिया। मायावती को तो थोड़ा बहुत फायदा हो भी गया लेकिन समाजवादी पार्टी के लोगों का इसमें भारी नुकसान हुआ।

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि मोदी सरकार दो में वह एक बार फिर मंत्री बनाए गए हैं। यह उनके लिए सुखद क्षण है। मोदी जी के नेतृत्व में सरकार ने पिछले पांच वर्षों में बेहतर काम किया था। उस काम को देश की जनता ने स्वीकारा। इस वजह से देश भर में भाजपा और उसके सहयोगी दलों को प्रचंड जीत मिली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बने।


Conclusion:योगी सरकार के 17 पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल किए जाने के फैसले पर जिस प्रकार केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि फैसला तो स्वागत योग्य है लेकिन दलितों के को मिल रहे आरक्षण को बढ़ाना होगा ताकि उनके अधिकारों का हनन न हो। इससे जाहिर होता है कि योगी सरकार का यह फैसला आगे चलकर लटक सकता है। आठवले से जब यह पूछा गया कि केंद्र में आप की सरकार है यदि यूपी सरकार प्रस्ताव भेजती है तो इसे आप पास कराएंगे, तो उन्होंने कहा कि इस पर जरूर विचार किया जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.