लखनऊ: केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले ने योगी सरकार के 17 पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति की सूची में शामिल करने के फैसले का स्वागत किया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अनुसूचित जाति के लिए यूपी में निर्धारित 21 प्रतिशत आरक्षण में वृद्धि भी करना चाहिए, ताकि दलितों को मिल रहे आरक्षण में कोई नुकसान न हो.
- केंद्रीय मंत्री आठवले ने कहा कि जम्मू कश्मीर में 6 माह के लिए राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने का फैसला स्वागत योग्य है.
- उन्होंने कहा कि धारा 370 पर भी विचार होना चाहिए, धारा 370 की जम्मू-कश्मीर में कोई जरूरत नहीं है.
- उन्होंने कहा कि इस धारा के लागू होने की वजह से जम्मू-कश्मीर का विकास नहीं हो पा रहा है.
- धारा 370 हटने से देश और विदेश की मल्टीनेशनल कंपनियां जम्मू कश्मीर में काम करेंगी, जिससे रोजगार उत्पन्न होगा.
- आठवले ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के विकास के लिये वहां से धारा 370 हटाई जानी चाहिए.
- आठवले ने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है.
- उनकी पार्टी सरकार के ऐसे फैसलों का स्वागत करती है.