ETV Bharat / state

मैं PM मोदी और CM योगी के साथ हूं: रामदास आठवले

राज्य मंत्री रामदास आठवले ने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के साथ चल रही है. उन्होंने पीएम मोदी की योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की सभी योजनाओं का हिंदू हो या मुसलमान या फिर किसी भी जाति का, सभी को फायदा मिला है.

रामदास आठवले
रामदास आठवले
author img

By

Published : Oct 27, 2021, 2:36 PM IST

Updated : Oct 27, 2021, 4:21 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल तेज है, जहां कल आम आदमी प्रमुख और दिल्ली की सीएम अरविंद केजरीवाल अयोध्या पहुंचे थे तो आज राज्य मंत्री रामदास आठवले ने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस से रुबरु हुए. जहां उन्होंने जमकर बीजेपी सरकार के कसीदे पढ़े जबकि बीएसपी प्रमुख मायावती को भी निशाने पर लिया.

लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जो तीनों किसान कानून बनाए हैं वह किसानों के फायदे के लिए हैं. किसानों ने ही उन्हें प्रधानमंत्री बनाया इसलिए वह किसानों के विरोध में कानून नहीं बनाएंगे. उन्होंने कहा कि किसान कानून वापस नहीं लिए जाएंगे, लेकिन सुधार के लिए सरकार तैयार है.

रामदास आठवले से बातचीत.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सभी योजनाओं का लाभ सभी को मिला है, फिर चाहे वह हिंदू हो या मुसलमान हो या फिर किसी भी जाति का. आठवले ने कहा कि दो करोड़ से ज्यादा लोगों को लोन मिला है. यूपी में एक करोड 47 लाख रुपये से ज्यादा लोगों को 2016 से 2020 तक उज्ज्वला योजना का लाभ मिला है.

उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में बीजेपी की 312 सीटें मिली थीं. इस बार भी तीन सौ से ज्यादा सीटें बीजेपी को मिलेंगी. आरपीआई बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी और 25 से 30 सीटें बढ़ाने का काम करेगी.

उन्होंने कहा कि आरपीआई की रैली दिसंबर में रमाबाई अंबेडकर मैदान में होगी. जिसमें योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि इंडियन जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष अवधेश पांडेय हमारे साथ हैं, उन्होंने अपनी पार्टी का विलय आरपीआई में किया है.

कृष्ण मिलन शुक्ला बने आरपीआई का राष्ट्रीय उपाध्यक्षा

रामदास आठवले ने कहा कि आगामी विधानसभा के चुनाव मे आरपीआई मजबूती से लड़ेगी. यही नहीं उन्होंने कहा कि दलितों के साथ आरपीआई खड़ी है. बहुजन कल्याण यात्रा सहारनपुर से 26 सितंबर को निकली है आज इटावा में है. जातिवादी सम्मेलन की बात पर उन्होंने कहा कि सभी जातियों में भेदभाव न रहे इसलिए हम दलितों की पार्टी होते हुए भी ब्राह्मणों का पूरा सम्मान करते हैं.

यह भी पढे़ं- यूपी ATS के हत्थे चढ़े रोहिंग्या रैकेट से जुड़े चार बांग्लादेश व म्यामांर के नागरिक

महंगाई पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा विरोधी दल चुनाव में महंगाई को मुद्दा जरूर बनाएंगे, लेकिन हम भी इसका जवाब जरूर देंगे. कांग्रेस पार्टी के समय भी महंगाई खूब रही थी. पेट्रोल-डीजल के भाव बढ़ने से महंगाई बढ़ी है. विश्व स्तर पर पेट्रोल डीजल के भाव बढ़े हैं. इसलिए यहां पर भी बढ़े हैं लेकिन हम नियंत्रण करेंगे. आर्यन ड्रग्स केस मामले में उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि नवाब मलिक के बहनोई को ड्रग्स के केस में समीर वानखेड़े ने पकड़ा था इसलिए वह समीर वानखेड़े के पीछे पड़े हैं.

राहुल गांधी को शादी की सलाह देने पर आठवले ने कहा कि मैंने तो बहुत पहले ही उनसे कहा है कि उन्हें शादी कर लेनी चाहिए. शादी कर लेंगे तो वह ठीक हो जाएंगे.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल तेज है, जहां कल आम आदमी प्रमुख और दिल्ली की सीएम अरविंद केजरीवाल अयोध्या पहुंचे थे तो आज राज्य मंत्री रामदास आठवले ने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस से रुबरु हुए. जहां उन्होंने जमकर बीजेपी सरकार के कसीदे पढ़े जबकि बीएसपी प्रमुख मायावती को भी निशाने पर लिया.

लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जो तीनों किसान कानून बनाए हैं वह किसानों के फायदे के लिए हैं. किसानों ने ही उन्हें प्रधानमंत्री बनाया इसलिए वह किसानों के विरोध में कानून नहीं बनाएंगे. उन्होंने कहा कि किसान कानून वापस नहीं लिए जाएंगे, लेकिन सुधार के लिए सरकार तैयार है.

रामदास आठवले से बातचीत.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सभी योजनाओं का लाभ सभी को मिला है, फिर चाहे वह हिंदू हो या मुसलमान हो या फिर किसी भी जाति का. आठवले ने कहा कि दो करोड़ से ज्यादा लोगों को लोन मिला है. यूपी में एक करोड 47 लाख रुपये से ज्यादा लोगों को 2016 से 2020 तक उज्ज्वला योजना का लाभ मिला है.

उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में बीजेपी की 312 सीटें मिली थीं. इस बार भी तीन सौ से ज्यादा सीटें बीजेपी को मिलेंगी. आरपीआई बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी और 25 से 30 सीटें बढ़ाने का काम करेगी.

उन्होंने कहा कि आरपीआई की रैली दिसंबर में रमाबाई अंबेडकर मैदान में होगी. जिसमें योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि इंडियन जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष अवधेश पांडेय हमारे साथ हैं, उन्होंने अपनी पार्टी का विलय आरपीआई में किया है.

कृष्ण मिलन शुक्ला बने आरपीआई का राष्ट्रीय उपाध्यक्षा

रामदास आठवले ने कहा कि आगामी विधानसभा के चुनाव मे आरपीआई मजबूती से लड़ेगी. यही नहीं उन्होंने कहा कि दलितों के साथ आरपीआई खड़ी है. बहुजन कल्याण यात्रा सहारनपुर से 26 सितंबर को निकली है आज इटावा में है. जातिवादी सम्मेलन की बात पर उन्होंने कहा कि सभी जातियों में भेदभाव न रहे इसलिए हम दलितों की पार्टी होते हुए भी ब्राह्मणों का पूरा सम्मान करते हैं.

यह भी पढे़ं- यूपी ATS के हत्थे चढ़े रोहिंग्या रैकेट से जुड़े चार बांग्लादेश व म्यामांर के नागरिक

महंगाई पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा विरोधी दल चुनाव में महंगाई को मुद्दा जरूर बनाएंगे, लेकिन हम भी इसका जवाब जरूर देंगे. कांग्रेस पार्टी के समय भी महंगाई खूब रही थी. पेट्रोल-डीजल के भाव बढ़ने से महंगाई बढ़ी है. विश्व स्तर पर पेट्रोल डीजल के भाव बढ़े हैं. इसलिए यहां पर भी बढ़े हैं लेकिन हम नियंत्रण करेंगे. आर्यन ड्रग्स केस मामले में उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि नवाब मलिक के बहनोई को ड्रग्स के केस में समीर वानखेड़े ने पकड़ा था इसलिए वह समीर वानखेड़े के पीछे पड़े हैं.

राहुल गांधी को शादी की सलाह देने पर आठवले ने कहा कि मैंने तो बहुत पहले ही उनसे कहा है कि उन्हें शादी कर लेनी चाहिए. शादी कर लेंगे तो वह ठीक हो जाएंगे.

Last Updated : Oct 27, 2021, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.