लखनऊ : लखनऊ में आगरा के ताजमहल के अलावा झांसी के किले का नजारा भी मिलेगा. यही नहीं रूमी गेट और काशी विश्वनाथ दरबार भी नजर आएंगे. गोमतीनगर में लखनऊ विकास प्राधिकरण का यूपी दर्शन पार्क (UP Darshan Park) पूरी तरह से तैयार हो चुका है. बस लोकार्पण बाकी है जो अगले एक महीने में हो जाएगा. लगभग पांच करोड़ की लागत से बनाए गए इस पार्क में अद्भुत आकर्षण नजर आ रहा है. बहुत जल्दी ही इस आकर्षण से आम लोग भी दो-चार हो सकेंगे.
![यूपी दर्शन पार्क की खासियत.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16-11-2023/20036308_up1.jpg)
राजधानी लखनऊ में जल्द ही यूपी दर्शन पार्क का दीदार कर सकेंगे. लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से कराए जा रहे निर्माणाधीन यूपी दर्शन पार्क का मंडलायुक्त रौशन जैकब ने हाल ही में जायजा लिया था. यूपी दर्शन पार्क में काशी विश्वनाथ मंदिर, (मथुरा) अयोध्या के श्रीराम मंदिर फतेहपुर सीकरी, विंध्यवासिनी मंदिर झांसी का किला, विधानभवन, इमामबाड़ा, बांके बिहारी मंदिर व ताजमहल सहित ऐतिहासिक इमारतों की झलक देखने को मिलेगी. जिसका निर्माण कार्य लगभग करा लिया गया है.
![यूपी दर्शन पार्क में दिखेगी विरासत की झलक .](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16-11-2023/up-luc-01-up-darshan-7210474_16112023121135_1611f_1700116895_381.jpg)
पिछले वर्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण ने गोमती नगर स्थित होटल ताज के पीछे लीज पर दी गई ग्रीन बेल्ट की 16 एकड़ भूमि को खाली कराया था. भूमि के खाली होने के बाद यहां पार्क विकसित किया गया. जेपी सेंटर से ठीक सटी हुई इस भूमि पर लोगों ने आना शुरू कर दिया, लेकिन अब लखनऊ विकास प्राधिकरण ने यहां यूपी दर्शन पार्क को विकसित करने का काम शुरू कर दिया है. जिसके जरिए उत्तर प्रदेश की एक पूरी झांकी गोमती नगर में नजर आएगी. इसमें उत्तर प्रदेश के सभी प्रमुख धर्म स्थलों को दर्शाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : यूपी दर्शन पार्क में स्थापित होगी भगवान लक्ष्मण की प्रतिमा