ETV Bharat / state

मेगा ट्रेंड्स टीम पहुंची सेमीफाइनल में - cricket tournament in lucknow

लखनऊ के एनडीबीजी मैदान पर राम नरेश स्मारक दो दिवसीय सिंगल इनिंग क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जा रहा है. क्वार्टर फाइनल के खेले गए मैच में एनडीबीजी क्लब को हटाकर मेगा ट्रेंड्स ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है.

फैजानुल रहमान चुने गए  मैन ऑफ द मैच.
फैजानुल रहमान चुने गए मैन ऑफ द मैच.
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 4:20 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के एनडीबीजी मैदान पर राम नरेश स्मारक दो दिवसीय सिंगल इनिंग क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जा रहा है. टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मैच में एनडीबीजी क्लब को नौ विकेट से हराकर मेगा ट्रेंड्स क्लब ने सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया है.

निर्धारित 65 ओवर के मैच में एनडीबीजी क्लब की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 73 रन ही बना सकी. टीम की ओर से गुरमान सिंब ने 16 और अखिलेश व रजत सिंह ने 13-13 रन बनाए. मेगा ट्रेंड्स टीम से फैजानुल रहमान ने 11 ओवर में चार मेडन के साथ 22 रन देकर सात विकेट लिए. वहीं राज यादव, अभिषेक यादव व अमन सिंह को एक-एक विकेट मिला.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मेगा ट्रेंड्स की टीम ने 12.5 ओवर में एक विकेट पर मैच जीत लिया. टीम की ओर से अमन सिंह ने 11 रन, आनंद प्रकाश ने 35 और अभिलेख 28 रनों की नाबाद पारी खेली. शानदार गेंदबाजी के लिए फैजानुल रहमान को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के एनडीबीजी मैदान पर राम नरेश स्मारक दो दिवसीय सिंगल इनिंग क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जा रहा है. टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मैच में एनडीबीजी क्लब को नौ विकेट से हराकर मेगा ट्रेंड्स क्लब ने सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया है.

निर्धारित 65 ओवर के मैच में एनडीबीजी क्लब की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 73 रन ही बना सकी. टीम की ओर से गुरमान सिंब ने 16 और अखिलेश व रजत सिंह ने 13-13 रन बनाए. मेगा ट्रेंड्स टीम से फैजानुल रहमान ने 11 ओवर में चार मेडन के साथ 22 रन देकर सात विकेट लिए. वहीं राज यादव, अभिषेक यादव व अमन सिंह को एक-एक विकेट मिला.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मेगा ट्रेंड्स की टीम ने 12.5 ओवर में एक विकेट पर मैच जीत लिया. टीम की ओर से अमन सिंह ने 11 रन, आनंद प्रकाश ने 35 और अभिलेख 28 रनों की नाबाद पारी खेली. शानदार गेंदबाजी के लिए फैजानुल रहमान को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.