लखनऊ : इंडियन साइकाइट्रिक सोसायटी की ओर से 71वें राष्ट्रीय वार्षिक सम्मेलन के शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक उपस्थित रहे. उन्होंने दुनिया भर से आए चिकित्सक और मनोरोग विशेषज्ञ का स्वागत किया. साथ ही मानसिक रोगों के आंकड़े और उनको कम करने के उपायों पर भी अपनी बात रखी.
आयोजन का शुभारंभ करने पहुंचे राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि आंकड़ों के मुताबिक भारतीय जनसंख्या में 10.6% लोग किसी न किसी तरह के मानसिक रोग से पीड़ित हैं. इस तरह से भारत के 14 करोड़ लोग मानसिक रोगों के लिए इलाज करवा रहे हैं. अगर उत्तर प्रदेश को देखा जाए तो यहां की जनसंख्या लगभग 22 करोड़ है. ऐसे में यहां की दो-तिहाई जनसंख्या मानसिक रोगों से पीड़ित है.
इस लिहाज से हमें डॉक्टरों की संख्या में वृद्धि और मानसिक बीमारियों को कम करने और जल्द से जल्द उनको ठीक करने के प्रयासों के बारे में सोचना चाहिए. राजपाल राम नाईक ने यह भी कहा कि मानसिक रोगों को योग काफी हद तक कम कर सकता है. अगर योग की तरफ ध्यान दिया जाएगा तो मानसिक मरीज कम हो सकते हैं.