ETV Bharat / state

पेसिफिक मॉल में राम मंदिर का मॉडल बना आकर्षण का केंद्र

author img

By

Published : Oct 25, 2020, 5:11 PM IST

दिल्ली के सुभाष नगर के पेसिफिक मॉल में नवनिर्मित राम मंदिर का मॉडल बनाकर तैयार किया गया है, जिसे देखने दूर-दूर से लोग आ रहे हैं. राम मंदिर का मॉडल 80 दिनों की मेहनत के बाद तैयार हुआ है.

पेसिफिक मॉल में राम मंदिर का मॉडल बना आकर्षण का केंद्र
पेसिफिक मॉल में राम मंदिर का मॉडल बना आकर्षण का केंद्र

नई दिल्ली: कोरोना संकट के कारण इस बार दशहरा पर भले ही रामलीला न हुई हो, रावण दहन न हो. लेकिन सुभाष नगर के पेसिफिक मॉल में नवनिर्मित राम मंदिर का एक ऐसा मॉडल बनाकर तैयार किया गया है जिसे देखने दूर-दूर से लोग आ रहे हैं. यह मॉडल बिल्कुल राम मंदिर की तर्ज पर बनाया गया है.

पेसिफिक मॉल में राम मंदिर का मॉडल बना आकर्षण का केंद्र

80 दिनों की मेहनत के बाद हुआ तैयार


इसे बनाने वाले कलाकारों ने कई दिनों की मेहनत के बाद मंदिर को बनाकर तैयार किया है. मॉल में बनाए गए इस राम मंदिर की प्रतिमूर्ति बिल्कुल वैसी ही है, जैसा अयोध्या में राम मंदिर आने वाले समय में बनकर तैयार होगा. मॉल के डायरेक्टर का कहना है कि यहां आने वाले लोगों के लिए उनके मन में कुछ न कुछ नया करने की इच्छा रहती है. इस बार दशहरे का त्यौहार सामने था और दूसरी तरफ अयोध्या में राम मंदिर बनाया जा रहा है. ऐसे में राम मंदिर का मॉडल बनाने को लेकर ही मन में ख्याल आया और फिर लगभग 45 कलाकारों ने 80 दिनों की मेहनत के बाद इस मॉडल को बनाकर तैयार किया है.

इसे बेहद ही खास तरह के पत्थर से बनाया गया है और खास तौर पर इसे केसरिया रंग का बनाया गया, जिस पर लाइटों की चमक पड़ने से यह और भी भव्य दिखता है. इस मंदिर के मॉडल को देखकर लोग बहुत ही उत्साहित हो रहे हैं. वहीं इस मंदिर के मॉडल के बारे में जिसे भी जानकारी मिल रही है, इसे देखने जरूर आ रहा है. मॉल में आने वाले लोगों का कहना है कि यह अद्भुत है. इस मंदिर के मॉडल को देखकर उन्हें लगता है कि वे दिल्ली में नहीं बल्कि अयोध्या में हैं.


सेल्फी पॉइंट बना राम मंदिर का मॉडल

जैसे-जैसे राम मंदिर के मॉडल के बारे में लोगों को जानकारियां मिल रही हैं, वैसे-वैसे लोग इसे देखने आ रहे हैं. सिर्फ लोग इसे देखने ही नहीं आ रहे बल्कि यूं कहें कि लोगों का खासतौर पर युवाओं का यह सेल्फी प्वाइंट भी बना हुआ है. जो लोग यहां आ रहे हैं, अपनी एक फोटो या सेल्फी लेना नहीं भूलते. मॉल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार त्योहारों के मौसम में बनाए गए इस अयोध्या के राम मंदिर के मॉडल को आप दीपावली तक आकर देख सकते हैं.

नई दिल्ली: कोरोना संकट के कारण इस बार दशहरा पर भले ही रामलीला न हुई हो, रावण दहन न हो. लेकिन सुभाष नगर के पेसिफिक मॉल में नवनिर्मित राम मंदिर का एक ऐसा मॉडल बनाकर तैयार किया गया है जिसे देखने दूर-दूर से लोग आ रहे हैं. यह मॉडल बिल्कुल राम मंदिर की तर्ज पर बनाया गया है.

पेसिफिक मॉल में राम मंदिर का मॉडल बना आकर्षण का केंद्र

80 दिनों की मेहनत के बाद हुआ तैयार


इसे बनाने वाले कलाकारों ने कई दिनों की मेहनत के बाद मंदिर को बनाकर तैयार किया है. मॉल में बनाए गए इस राम मंदिर की प्रतिमूर्ति बिल्कुल वैसी ही है, जैसा अयोध्या में राम मंदिर आने वाले समय में बनकर तैयार होगा. मॉल के डायरेक्टर का कहना है कि यहां आने वाले लोगों के लिए उनके मन में कुछ न कुछ नया करने की इच्छा रहती है. इस बार दशहरे का त्यौहार सामने था और दूसरी तरफ अयोध्या में राम मंदिर बनाया जा रहा है. ऐसे में राम मंदिर का मॉडल बनाने को लेकर ही मन में ख्याल आया और फिर लगभग 45 कलाकारों ने 80 दिनों की मेहनत के बाद इस मॉडल को बनाकर तैयार किया है.

इसे बेहद ही खास तरह के पत्थर से बनाया गया है और खास तौर पर इसे केसरिया रंग का बनाया गया, जिस पर लाइटों की चमक पड़ने से यह और भी भव्य दिखता है. इस मंदिर के मॉडल को देखकर लोग बहुत ही उत्साहित हो रहे हैं. वहीं इस मंदिर के मॉडल के बारे में जिसे भी जानकारी मिल रही है, इसे देखने जरूर आ रहा है. मॉल में आने वाले लोगों का कहना है कि यह अद्भुत है. इस मंदिर के मॉडल को देखकर उन्हें लगता है कि वे दिल्ली में नहीं बल्कि अयोध्या में हैं.


सेल्फी पॉइंट बना राम मंदिर का मॉडल

जैसे-जैसे राम मंदिर के मॉडल के बारे में लोगों को जानकारियां मिल रही हैं, वैसे-वैसे लोग इसे देखने आ रहे हैं. सिर्फ लोग इसे देखने ही नहीं आ रहे बल्कि यूं कहें कि लोगों का खासतौर पर युवाओं का यह सेल्फी प्वाइंट भी बना हुआ है. जो लोग यहां आ रहे हैं, अपनी एक फोटो या सेल्फी लेना नहीं भूलते. मॉल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार त्योहारों के मौसम में बनाए गए इस अयोध्या के राम मंदिर के मॉडल को आप दीपावली तक आकर देख सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.