ETV Bharat / state

आरोप गलत है तो फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाकर जांच कराएं मुख्यमंत्री: संजय सिंह - आप नेता संजय सिंह ने लगाया आरोप

श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट द्वारा खरीदी गई जमीन में घोटाले का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने एक बार फिर से भाजपा पर निशाना साधा है.

संजय सिंह
संजय सिंह
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 9:59 PM IST

लखनऊ : आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने शनिवार को एक बार फिर, श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट द्वारा खरीदी गई जमीन में घोटाले का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि यदि आरोप गलत हैं तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फास्ट ट्रेक कोर्ट बनाकर मेरे ऊपर मुकदमा चलाएं, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से प्रदेश में उन्हीं की सरकार है तो मांग भी उन्हीं से करनी पड़ेगी.

मेयर के भतीजे से साढ़े 12 गुना अधिक दाम पर खरीदी जमीन

पार्टी कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि अयोध्या के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय के भतीजे दीप नारायण ने 20 फरवरी को एक जमीन 20 लाख रुपए में खरीदी और 11 मई को वही जमीन श्रीराम जन्म भूमि ट्रस्ट को ₹2.5 करोड़ में बेच दी. करोड़ों राम भक्त अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए दान कर रहे हैं और भाजपा के नेता 13 गुना माल कमा रहे हैं. भाजपा के नेता चंदा चोरी कर रहे हैं, इसलिए राम मंदिर का निर्माण नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा और विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने मिलकर प्रभु श्रीराम के मंदिर निर्माण में चंदा चोरी कर करोड़ों हिंदू भावनाओं के आस्था को ठेस पहुंचाई है. इसके लिए उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डालना चाहिए.

संजय सिंह

कई अन्य ली आप की सदस्यता
प्रेस वार्ता के दौरान सर्वोदय पीजी कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष रहे जिला पंचायत सदस्य पंकज कुमार भारती सहित उनके कई साथियों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली. संजय सिंह ने भाजपा से आए अतुल कुमार सिंह, कानपुर के राम अवतार पटेरिया, कन्हैयालाल मिश्रा, राम नाथ द्विवेदी, गीता पाठक आदि को भी पार्टी की टोपी पहनाकर सदस्यता दिलाई. इस अवसर पर पार्टी की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव मुख्य प्रवक्ता वैभव महेश्वरी भी मौजूद रहे.

लखनऊ : आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने शनिवार को एक बार फिर, श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट द्वारा खरीदी गई जमीन में घोटाले का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि यदि आरोप गलत हैं तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फास्ट ट्रेक कोर्ट बनाकर मेरे ऊपर मुकदमा चलाएं, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से प्रदेश में उन्हीं की सरकार है तो मांग भी उन्हीं से करनी पड़ेगी.

मेयर के भतीजे से साढ़े 12 गुना अधिक दाम पर खरीदी जमीन

पार्टी कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि अयोध्या के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय के भतीजे दीप नारायण ने 20 फरवरी को एक जमीन 20 लाख रुपए में खरीदी और 11 मई को वही जमीन श्रीराम जन्म भूमि ट्रस्ट को ₹2.5 करोड़ में बेच दी. करोड़ों राम भक्त अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए दान कर रहे हैं और भाजपा के नेता 13 गुना माल कमा रहे हैं. भाजपा के नेता चंदा चोरी कर रहे हैं, इसलिए राम मंदिर का निर्माण नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा और विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने मिलकर प्रभु श्रीराम के मंदिर निर्माण में चंदा चोरी कर करोड़ों हिंदू भावनाओं के आस्था को ठेस पहुंचाई है. इसके लिए उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डालना चाहिए.

संजय सिंह

कई अन्य ली आप की सदस्यता
प्रेस वार्ता के दौरान सर्वोदय पीजी कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष रहे जिला पंचायत सदस्य पंकज कुमार भारती सहित उनके कई साथियों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली. संजय सिंह ने भाजपा से आए अतुल कुमार सिंह, कानपुर के राम अवतार पटेरिया, कन्हैयालाल मिश्रा, राम नाथ द्विवेदी, गीता पाठक आदि को भी पार्टी की टोपी पहनाकर सदस्यता दिलाई. इस अवसर पर पार्टी की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव मुख्य प्रवक्ता वैभव महेश्वरी भी मौजूद रहे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.