अयोध्या : राम मंदिर देखने आने वालों के लिए अयोध्या में राम पथ पर मुख्य द्वार के निकट एक भव्य यात्रा सुविधा केंद्र बनाया जा रहा है. इस यात्रा सुविधा केंद्र में हर तरह की सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है. मौजूदा वक्त में अभी प्रतिदिन 30 से 35 हजार और छुट्टियों के दिनों में लगभग एक लाख के आस पास श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आ रहे हैं, लेकिन प्रशासन का अनुमान है कि 22 जनवरी के बाद यह संख्या प्रतिदिन बढ़कर दो से तीन लाख और छुट्टी के दिनों में और भी ज्यादा हो सकती है. इसी को ध्यान में रखकर तैयारी की जा रही है. Ram Mandir 2024
प्रशासन का कहना है कि राम मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके लिए यात्री सुविधा केंद्र में 30 से 40 हजार यात्रियों के बैठने आदि का प्रबंध किया जा रहा है. इसी मुख्य द्वारा से पांच सौ मीटर आगे राम मंदिर के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की लाइनें लगनी शुरू हो जाएंगी. इसलिए प्रशासन ने प्रबंध किया है कि लाइन अधिक लंबी होने की स्थिति में इस शेड के नीचे श्रद्धालु आराम कर पाएंगे. यहां उन महिलाओं के लिए बेबी फीडिंग रूम भी बनाए जा रहे हैं, जिनके साथ छोटे बच्चे भी होंगे. Ram Mandir 2024
प्रशासन ने प्रबंध किया है कि इस शेड में यात्रियों को हर तरह की जानकारी उपलब्ध हो जाए. इसलिए यहां पर्यटक सूचना केंद्रों की स्थापना भी की जाएगी. इन केंद्रों से अयोध्या के विषय में यात्रियों को संपूर्ण जानकारी मिल सकेगी. साथ ही यहां दवा व आवश्यक सामान आदि के लिए दुकानें भी बनाई जाएंगी, ताकि लोगों को एक ही छत के नीचे अधिक सुविधाएं प्राप्त हो सकें और पर्यटकों को ज्यादा इधर-उधर परेशान न होना पड़े. प्रशासन का प्रयास है कि 22 जनवरी तक शेड बनकर तैयार हो जाएं. हालांकि अभी इसकी संभावना कम दिख रही है कि यह समय पर बन पाएगा. उम्मीद की जा रही है कि फरवरी माह तक यह बनकर पूरी तरह से तैयार हो जाएगा. Ram Mandir 2024